Exclusive, IND vs SA Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में कैसे होगी विराट कोहली की वापसी, सुनील गावस्कर ने बता दिया मंत्र

Exclusive, IND vs SA Final: सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली को अगर फॉर्म में वापसी करनी है तो उन्हें क्रीज पर बिना ज्यादा हिले खेलना होगा.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली

प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

Exclusive, IND vs SA Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल होने जा रहा हैExclusive, IND vs SA Final: गावस्कर ने विराट कोहली को बड़ी राय दी है

टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले से संघर्ष कर रहे विराट कोहली को अहम राय दी है. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एक कमाल का छक्का लगाया था और फिर वो आउट हो गए थे. रीस टॉप्ली ने उन्हें आउट किया था. विराट कोहली अब तक टूर्नामेंट में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. विराट ने 7 मैचों में कुल 75 रन बनाए हैं. गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कोहली को पावर जनरेट करने के लिए क्रीज पर ही रहने की जरूरत है. वो बल्लेबाजी के दौरान ज्यादा मूव नहीं कर सकते.

 

विराट को बैटिंग के दौरान ज्यादा हिलना बंद करना होगा


गावस्कर ने कहा कि बारबाडोस की पिच पूरी बैटिंग लायक है. मैं पहले से ही ये कहता आ रहा हूं कि विराट कोहली को अपने शॉट्स खेलने की जरूरत है और उन्हें खुद की बॉडी को बैलेंस में रखना होगा. जब गेंद उनके शरीर से बाहर जा रही होती है और वो पावर जनरेट करने की कोशिश करते हैं तो वो गेंद मिस कर देते हैं. जिस तरह से उन्होंने रीस टॉप्ली की गेंद पर छक्का लगाया था वो कमाल का था. उन्होंने शानदार बैलेंस के साथ बॉल को फ्लिक किया था.

 

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि जब वो मूव करना शुरू करते हैं तब उनका सिर भी हिलता है. इससे उन्हें मदद नहीं मिल रही है. ये आपको स्लो मोशन में देखना होगा. उन्हें थोड़ा चिल करने की जरूरत है और भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करनी होगी.

 

बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2024 सीजन में भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. साल 2024 सीजन में उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम किया. लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. विराट ने अब तक खेले गए 7 मैचों में सिर्फ 75 रन बनाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 37 बनाया था. विराट की खराब फॉर्म के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहत शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ उनका समर्थन कर रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA Final: बारिश ने डाला खलल तो कितने ओवर के खेल से होगा T20 World Cup 2024 के चैंपियन का फैसला?

IND vs SA Final: रोहित शर्मा क्‍या तोड़ देंगे विराट कोहली का टी20 वर्ल्‍ड कप का महारिकॉर्ड? T20 World Cup 2024 के खिताबी मुकाबले में कप्‍तान को इतने रनों की जरूरत

IND vs SA Final से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज गेंदबाज ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक, फिर IPL के नाम से किए अपने भद्दे पोस्ट को किया डिलीट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share