पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी है. उसे भारत और अमेरिका से शिकस्त मिली और इन नतीजों ने उसके लिए आगे के रास्ते बंद कर दिए. पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम को अभी तक भारत के खिलाफ मुकाबले में मिली हार का दर्द परेशान कर रहा है. वे पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे लेकिन 23 गेंद में 15 रन बना सके. पाकिस्तान आखिर में छह रन से हारा था. इमाद ने कहा कि उनकी कोशिश मैच को आखिर तक लेकर जाने की थी. लेकिन उन्होंने टीम को हराया. वे रन नहीं जुटा सके. यह पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने सातवीं हार रही.
ADVERTISEMENT
इमाद वसीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास खत्म कर लौटे थे. लेकिन वे इस टूर्नामेंट में असर नहीं डाल सके. वे चोट की वजह से अमेरिका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए. इसके बाद भारत के खिलाफ मैच में टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने इस मुकाबले को लेकर कहा,
गेमप्लान यही था कि मैच को आखिर तक लेकर जाना है. विकेट खेलने के लिए अच्छा नहीं था. थोड़ा मुश्किल था. बदकिस्मती से मेरा प्लान सही था लेकिन एग्जीक्यूट नहीं हो पाया. मेरा खेल आखिर तक मैच को लेकर जाने को होता है. अगर एक-दो बाउंड्री लग जाती तो मैच पाले में आ जाता. उन्होंने बॉलिंग भी बहुत अच्छी की. जगह पर बॉल फेंकी. ज्यादा गंदे बॉल भी नहीं किए. आमतौर पर दबाव में बॉलर्स आपको हल्की बॉल दे देते हैं. लेकिन मैं खेल को आखिर तक ले जाना चाह रहा था.
वसीम बोले- 17वां ओवर रहा टर्निंग पॉइंट
इमाद वसीम ने कहा कि पाकिस्तानी बैटिंग के दौरान 17वां ओवर निर्णायक रहा. इसमें केवल पांच रन आए. यह ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका था. उन्होंने शादाब खान का विकेट भी लिया था. इमाद ने कहा,
मैं यह देख रहा था कि जो नया बल्लेबाज आएगा उसके लिए खेलना मुश्किल होगा. मुझे लगता है कि 17वां ओवर टर्निंग पॉइंट रहा. उसमें कम रन आए. जितना आप लोग निराश हैं उससे ज्यादा मैं और मेरी टीम निराश है. मैंने टीम को निराश किया है क्योंकि इस तरह की स्थिति में मैं बहुत शांत रहता हूं और मैच को खत्म करके आता हूं. मैच को खत्म करना मेरा काम था जो मैं नहीं कर पाया. इसका अफसोस तो मुझे रहेगा. लेकिन जीवन है आपसे ऐसा हो जाता है. कभी कभी गलतियां हो जाती हैं. बस यही कह सकते हैं कि जीवन का एक फेज था जो पूरा नहीं हो सका. अफसोस रहेगा. मेरा प्लान सही था लेकिन एग्जीक्यूशन सही नहीं था.
ये भी पढ़ें
Team India Super-8 Schedule : कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होते ही टीम इंडिया के सुपर-8 मुकाबलों का शेड्यूल आया सामने, जानिए किससे और कब होगी टक्कर
पाकिस्तान के साथ T20 World Cup में धोखा! इन 4 खिलाड़ियों को जिस प्लान के लिए चुना उसका मौका ही नहीं मिला
IND vs CAN : भारत-कनाडा मैच रद्द होने से बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, बयान सुन ICC को लग जाएगी मिर्ची
ADVERTISEMENT