भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर 8 मैच खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जल्दी से ये मुकाबला खेलने के लिए बेसब्र है. जिस पीछे खास वजह भी है. अफगान टीम आखिर क्यों चाहती है कि ये मुकाबला जल्दी हो जाए, इसका खुलासा अफगान हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.
ADVERTISEMENT
जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि उनकी टीम दिन के खेल काफी ज्यादा मजबूत है और उन्हें उम्मीद है कि अफगान टीम अपने पहले सुपर 8 मुकाबले में भारत के खिलाफ परिस्थितियों का बेहतर तरीके से सामना करेगी. दरअसल इस मैच के लिए जो पिच बनाई गई है, वो उनके गेंदबाजों के अनुकूल है, जो थोड़ा टर्निंग ट्रैक है. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ने कहा-
दिन के खेल हमारे लिए अधिक अनुकूल हैं. इसलिए दिन के खेल में भारत के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. जाहिर है कि वे पसंदीदा टीमों में से एक हैं और जाहिर है कि इससे भारत पर दबाव बढ़ गया है.
अब अंडरडॉग नहीं है अफगान टीम
ट्रॉट को नहीं लगता कि अफगानिस्तान को अब अंडरडॉग कहा जा सकता है. उन्होंने कहा-
...और उम्मीद है कि हमें अंडरडॉग के रूप में देखा जा सकता, लेकिन मैं अंडरडॉग नहीं मानता और भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अफगानिस्तान टी20 फॉर्मेट में एक मजबूत टीम है. दुनिया की सभी बड़ी टीमें उससे सावधान रहती हैं और ट्रॉट का मानना है कि उनके खिलाड़ी पूरी दुनिया में लीग खेलते हैं, जिसका एडवांटेज हैं और उन्होंने दूसरा सबसे बड़ा एडवांटेज माना कि उनके खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं तो उससे वो भारतीय प्लेयर्स के ना सिर्फ खेल, बल्कि उनके तौर तरीकों को भी जानते हैं. जिससे फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT