पाकिस्तान ने भारत के हाथों छह रन से मुकाबला गंवा दिया है. जिसके बाद बाबर आजम की टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने इमाद वसीम पर भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अहम मैच में गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज चैनल '24 न्यूज' पर वसीम पर जानबूझकर गेंदें बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वसीम की पारी पर गौर करने की सलाह दी है. ताकि सारी चीजें साफ साफ नजर आ सके.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क में रविवार को खेले गए मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई. इस बीच उसने 59 गेंद पर कोई रन नहीं बनाया था. वसीम ने 23 गेंद पर 15 रन बनाए थे. मलिक ने कहा-
आप वसीम की पारी पर गौर करो तो ऐसा लगता है कि वो रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहे हैं और टारगेट का पीछा करते हुए चीजों को मुश्किल बना रहे हैं.
मलिक का कहना है कि वसीम एवरेज बढ़ाना चाहते थे और आउट भी नहीं होता चाहते थे. वो बीट होते रहे. पूरा ओवर बर्बाद करते रहे और सिंगल लेकर चले जाते. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
पाकिस्तान टीम में सब कुछ सही नहीं
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को लगता है कि पाकिस्तान की टीम में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और कुछ खिलाड़ियों को कप्तान बाबर आजम से शिकायत हैं. अफरीदी ने कहा-
एक कप्तान सभी को साथ लेकर चलता है. वो या तो टीम को बर्बाद करता है या उसको अच्छा बना देता है. वर्ल्ड कप खत्म होने दो, इसके बाद मैं खुलकर बात करूंगा.
शाहिद अफरीदी ने कहा-
शाहीन के साथ मेरा ऐसा रिश्ता है कि अगर मैं उसके बारे में बात करूंगा, तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद का पक्ष ले रहा हूं.
अफरीदी की बेटी की शादी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन के साथ हुई है, जिन्हें वर्ल्ड कप से ठीक पहले कप्तान पद से हटा दिया गया था. उनके कप्तान रहते हुए पाकिस्तान ने केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज खेली थी.
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए थे. उन्होंने 44 गेंदों पर 31 रन बनाए थे. मगर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर खराब शॉट खेलकर वो बोल्ड हो गए थे. उनके अलावा पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. इमाद वसीम की बात करें तो वो 40 मिनट तक क्रीज पर टिके थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 65.21 का रहा. वो अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगा पाए.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: लाहौर में होगी भारत- पाकिस्तान की टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आई बेहद अहम जानकारी
ADVERTISEMENT