IND vs SA Final: रोहित- विराट नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से कांप रहे हैं अफ्रीकी गेंदबाज, 6 मैचों में ठोके हैं 343 रन

IND vs SA Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब टीम इंडिया ने आखिरी मैच खेला था तब सूर्य ने शतक ठोका था. अफ्रीकी टीम के खिलाफ सूर्य का रिकॉर्ड शानदार है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

एक दूसरे को शाबाशी देते सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या

एक दूसरे को शाबाशी देते सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

IND vs SA Final: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को सता रहा है सूर्यकुमार यादव का डरIND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप में धांसू फॉर्म में है बल्लेबाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल बस कुछ ही समय के भीतर शुरू होने वाला है. इस मुकाबले में भारतीय बैटर्स और अफ्रीकी गेंदबाजों की टक्कर बताई जा रही है. सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर हैं लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जिसपर अफ्रीकी गेंदबाजों की सबसे ज्यादा नजर है. हम सूर्यकुमार यादव की बात कर रहे हैं जो अपनी बल्लेबाजी से कभी भी मैच पलट सकते हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर 1 बैटर हैं. भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक हार नहीं मिली है.

 

भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर पहुंची है. वहीं साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था. ऐसे में अब भारत और अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाजों को सूर्यकुमार यादव का डर सता रहा है. सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया औरह इंग्लैंड के खिलाफ सुपर 8 में अपनी फॉर्म दिखा चुके हैं. इस बल्लेबाज ने 31 और 47 रन ठोके थे.

 

अफ्रीकी गेंदबाजों को सता रहा है सूर्य का डर


सूर्यकुमार यादव ने 7 मैचों में अब तक कुल 196 रन ठोके हैं. सूर्य ने 32.66 की औसत और 137.06 की स्ट्राइक रेट के साथ ये रन ठोके हैं. वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 53 है. सूर्य ने अब तक टूर्नामेंट में दो अर्धशतक ठोके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड काफी धांसू है. सूर्य ने 68.60 की औसत और 177.72 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 343 रन ठोके हैं. इस टीम के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 100 का है.

 

सूर्यकुमार यादव ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ कई अहम पारियां खेली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्य ने 40 गेंद पर 68 रन ठोके थे. इस मुकाबले में उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए थे. इस तरह टीम इंडिया ने 9 विकेट गंवा 133 रन उड़ाए थे. अफ्रीकी टीम ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. वहीं अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों पर शतक ठोका था. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: साउथ अफ्रीका से तीन कदम आगे है भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड से समेत दोनों टीमों की हर एक डिटेल

IND vs SA Final: बारिश ने डाला खलल तो कितने ओवर के खेल से होगा T20 World Cup 2024 के चैंपियन का फैसला?

IND vs SA Final: रोहित शर्मा क्‍या तोड़ देंगे विराट कोहली का टी20 वर्ल्‍ड कप का महारिकॉर्ड? T20 World Cup 2024 के खिताबी मुकाबले में कप्‍तान को इतने रनों की जरूरत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share