टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ी अपडेट, T20 वर्ल्ड कप के लिए अगले 24 घंटे में इस शहर में चुने जाएंगे खिलाड़ी, चौंकाने वाला हो सकता है ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे यह तय है.

Profile

Shakti Shekhawat

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाला सेलेक्शन पैनल टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया चुनेगा.

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाला सेलेक्शन पैनल टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया चुनेगा.

Highlights:

भारतीय टीम के सेलेक्शन के लिए अजीत अगरकर और रोहित शर्मा की मुलाकात हो चुकी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में जून में होना है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्शन पर बड़ी खबर सामने आई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चुनी जाएगी. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल को अहमदाबाद में सेलेक्शन मीटिंग होगी. इसके बाद टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि टीम इंडिया एक या दो मई को सामने आ सकती है. चयन समिति के मुखिया अजीत अगरकर ने सेलेक्शन को लेकर पिछले दिनों रोहित से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान कप्तान से खिलाड़ियों को लेकर बात हो गई थी. अब अहमदाबाद में बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह की मौजूदगी में फाइनल फैसला होगा.

 

भारतीय टीम में सेलेक्शन को लेकर अभी भी कुछ पॉजीशन के लिए कशमकश हैं. तीसरे स्पिनर, चौथे पेसर, रिजर्व कीपर के लिए कई बड़े खिलाड़ियों में रेस है. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का दो स्पिनर के तौर पर चुना जाना तय है. तीसरे स्पिनर के लिए युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई में मुकाबला है. इसी तरह ऋषभ पंत मुख्य कीपर के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे. दूसरे कीपर के लिए केएल राहुल और संजू सैमसन में टक्कर है. अभी केरल के सैमसन का पलड़ा भारी माना जा रहा है. 

 

भारत की चिंता- पेस बॉलिंग

 

इसी तरह से पेस बॉलिंग भारत के लिए चिंता की बात है. जसप्रीत बुमराह तो तय है लेकिन उनके साथियों के रूप में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज के साथ ही संदीप शर्मा, आवेश खान के नाम चल रहे हैं. फिनिशर की भूमिका के लिए रिंकू सिंह और शिवम दुबे में पेंच फंसा हुआ है. शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए शायद न चुना जाए. टॉप ऑर्डर में रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के नाम पक्के हैं. हार्दिक पंड्या और जडेजा ऑलराउंडर के रूप में रहेंगे.

 

 

भारत की संभावित टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड
 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, आवेश खान/संदीप शर्मा, रिंकू सिंह/शिवम दुबे/संजू सैमसन.

 

भारत का टी20 वर्ल्ड कप में शेड्यूल

दिनमैचसमय
बुधवार, 5 जूनभारत vs आयरलैंड7.30 PM
रविवार, 9 जूनभारत vs पाकिस्तान8.00 PM
बुधवार, 12 जूनभारत vs अमेरिका8.00 PM
शनिवार, 15 जूनभारत vs कनाडा8.00 PM

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की उप- कप्तानी, IPL में वापसी करने वाले घातक बल्लेबाज को मिलेगी जिम्मेदारी
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!

'3 साल में एक ट्रॉफी जीतनी है', भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले ने कोच बनते ही पाकिस्तानी टीम को दिया चैलेंज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share