IND vs PAK Jay Shah celebration: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 119 रन बनाए थे. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को हार जाएगी. लेकिन गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के लगातार दूसरे मैच में बाजी मारी. मैच में जैस-जैसे विकेट गिरते जा रहे थे भारतीय फैंस का जोश बढ़ता जा रहा था. फिर जब भारत ने सातवीं बार इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान को हराया तो फिर क्या आम क्या खास सभी फैंस ने जमकर जश्न मनाया. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी खुद को रोक नहीं पाए. जय शाह जिस तरह टीम इंडिया सपोर्ट कर रहे थे उसे देखकर भारतीय फैंस ने जीजान लगाकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाना शुरू कर दिया. उनके जश्न का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
जय शाह का वीडियो वायरल
टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद स्टेडियम में चारों तरफ जश्न का माहौल था. इस मैच को देखने बीसीसीआई के बड़े अधिकारी भी पहुंचे हुए थे. स्टेडियम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल और सचिव जय शाह भी मौजूद थे. टीम इंडिया की जीत के साथ ही जय शाह जमकर जश्न मनाने लगे. उनके जश्न के अंदाज को देखकर फैंस में भी जोश आ गया. वह दर्शकों की ओर देखकर जश्न मना रहे थे.
जसप्रीत बुमराह ने भी मैच के बाद कहा था कि फैंस के सपोर्ट को देखकर उन्हें ऐसा लगा जैसे वह न्यूयॉर्क नहीं अपने देश भारत में ही खेल रहे हों.
'ऐसा लगा जैसे हम भारत में खेल रहे हैं, सपोर्ट से वाकई बहुत खुश हूं और ऐसे सपोर्ट से हमें मैदान पर एनर्जी मिलती है. हम वर्तमान पर फोकस करते हैं. हमने दो गेम खेले हैं और वास्तव में अच्छा खेला है.'
भारत बनाम पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था. पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ने 19 ओवर में 119 रन बनाए. बाबर आजम एंड कंपनी रन चेज की शुरुआत में मजबूत स्थिति में थी. 12.2 ओवर में उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे. लेकिन फखर जमान का विकेट जाते ही भारतीय गेंदबाजों ने पासा पलट कर रख दिया. 80 रन के स्कोर पर रिजवान के रूप में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा था, इसके बाद अंत में पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सका.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT