T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के सामने जैसे ही पाकिस्तान को छह रन से हार मिली. उसके बाद से पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की चर्चा जारी है. ऐसे में लगातार दो मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान की टीम कैसे अगले दौरे यानि सुपर-आठ में जगह बना सकती है. इसका समीकरण भी सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान किस स्थान पर है ?
दरअसल, अमेरिका के सामने सुपर ओवर और भारत के सामने छह रन से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में -0.150 के नेट रन रेट से चौथे पायदान पर काबिज है. जबकि दो मैच में दो हार के साथ आयरलैंड की टीम सबसे निचले पांचवें स्थान पर काबिज है. अब पाकिस्तान की टीम को अगर सुपर आठ में जगह बनानी है तो उसे बाकी दो मैच हर हाल में जीतने होंगे.
पाकिस्तान को जीतने होंगे दोनों मुकाबले
पाकिस्तान की टीम को अब अपने बाकी दो मुकाबले कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ खेलने हैं. इन दोनों मैचों में पाकिस्तान को हर हाल में न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि एक मैच को बड़े अंतर से भी जीतना होगा. जबकि इसके अलावा ग्रुप-ए में पहले से हो दी मैच जीत चुकी अमेरिका की टीम की भारत और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हार की दुआ भी करनी होगी. इतना कुछ होने पर ही पाकिस्तान की टीम सुपर-आठ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
अमेरिका के पास बड़ा मौका
वहीं अगर अमेरिका की टीम भारत से हार भी जाती है लेकिन उसने अगर आयरलैंड के सामने मैच में जीत कर ली तो फिर पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगी और उसे घर वापसी से कोई नहीं रोक सकेगा. उस सूरत में भारत के साथ अमेरिका की टीम सुपर-आठ में जगह बनाएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT