मुंबई में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुद्दा टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टीम के चयन को लेकर था. इस दौरान दोनों ने हर सवाल का जवाब दिया. इस बीच सबसे बड़ा सवाल जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उनकी हंसी छूट गई.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा से विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उनकी हंसी निकल गई और उन्होंने कोई बयान नहीं दिया. लेकिन अजीत अगरकर ने बाद में विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि विराट कोहली आईपीएल में धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने कभी भी विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल नहीं उठाए हैं.
बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन इस बीच कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर लोग अभी भी सवाल उठा रहे हैं. इसकी शुरुआत तब हुई थी तब विराट कोहली ने 67 गेंद पर शतक लगाया था. विराट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये शतक लगाया था. इसके बाद विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सभी नजर रखने लगे. कोहली ने हालांकि इसके बाद स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया और तेजी से रन बनाए. विराट फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर दो पर हैं. इससे पहले वो नंबर 1 पर थे. विराट के नाम कुल 500 रन हैं.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
15 जून तक टीम इंडिया खेलेगी ग्रुप मैच
रोहित शर्मा की टीम 5 से 15 जून के बीच ग्रुप ए के मैच खेलेगी और फिर इसके बाद 20 से 24 जून के बीच सुपर 8 के मुकाबले खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल 26 और 27 जून को खेला जाएगा, जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा.
भारत का ग्रुप मैच का शेड्यूल
तारीख | मैच |
5 जून | भारत vs आयरलैंड |
9 जून | भारत vs पाकिस्तान |
12 जून | भारत vs अमेरिका |
15 जून | भारत vs कनाडा |
भारत का सुपर 8 मैचों का शेड्यूल
दिन | मैच |
20 जून | भारत vs न्यूजीलैंड |
22 जून | भारत vs श्रीलंका |
24 जून | भारत vs ऑस्ट्रेलिया |
ये भी पढे़ं