टीम इंडिया की जर्सी के रंग का केक, ब्रेकफास्‍ट में छोले भटूरे, जानें होटल में कैसे हुआ वर्ल्‍ड चैंपियंस का स्‍वागत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया की घर वापसी हो गई है. टीम इंडिया का स्वागत ढोल-नगाड़ों से किया गया. इसके साथ ही उनके लिए खास केके और ब्रेकफास्ट भी तैयार किया गया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया की जर्सी के रंग का केक

टीम इंडिया की जर्सी के रंग का केक

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत वापस लौटी टीम इंडिया

रोहित शर्मा ने काटा टीम इंडिया की जर्सी के रंग का केक

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया की घर वापसी हो गई है. टीम इंडिया 4 जुलाई की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. टीम इंडिया की वापसी पर क्रिकेट फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर रहा. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्या होटल तक प्रशंसक अपने खिलाड़ियों के लिए स्वागत में लगे थे. होटल पहुंचने पर टीम इंडिया का स्वागत ढोल-नगाड़ों से किया गया. इसके साथ ही उनके लिए खास केक और ब्रेकफास्ट भी तैयार किया गया.

 

टीम इंडिया के लिए स्पेशल केक

 

भारत वापसी के बाद टीम इंडिया होटल आईटीसी मौर्या पहुंची. होटल में उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों से किया गया. इसके बाद रोहित शर्मा ने एक खास केक भी काटा. यह केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग रंगा हुआ था. इस केक की खास बात ये है कि इसे पूरी तरह से भारतीय टीम इंडिया की जीत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया. इस पर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर और वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी बनी हुई थी.

 

 

आईटीसी मौर्या के एग्जिक्यूटिव शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए खास ब्रेकफास्ट भी तैयार किया है. इस ब्रेकफास्ट में उन चीजों को शामिल किया गया है जो खिलाड़ी पसंद करेंगे. कई बार खिलाड़ियों को इनके बारे में बात करते हुए भी सुना गया है. इनमें छोले भटूरे और मिलेट्स के बने पकवान को भी शामिल किया है. इसके साथ ही खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए भी कई खाने की चीजों को शामिल किए है.

 

क्या है 4 जुलाई को टीम इंडिया का शेड्युल

 

- भारतीय टीम सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंची. 
- सुबह 11 बड़े उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात
- पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे खिलाड़ी
- मुंबई लैंड करने के बाद सभी खिलाड़ी खुली बस से वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे
- शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी

 

ये भी पढे़ं

भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...

होटल के बाहर जमकर नाचे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव, ढोल की ताल पर वर्ल्‍ड चैंपियंस का स्‍पेशल भांगड़ा, Video

इनसाइड स्‍टोरी: 16 घंटे की फ्लाइट में क्‍या कुछ हुआ, वर्ल्‍ड चैंपियंस ने कैसे मनाया जश्‍न, इस खबर में सब मिलेगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share