रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी लेकर भारत आ गए हैं. इस ट्रॉफी का इंतजार पूरा देश कई सालों से कर रहा था. रोहित जैसे ही ट्रॉफी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले, उनके हाथ में ट्रॉफी देख पूरा देश झूम उठा. होटल में जाते वक्त भी उन्होंने ढोल की ताल पर अपने साथ-साथ फैंस को नचाया. वर्ल्ड चैंपियंस के साथ पूरे देश का जश्न जारी है. हालांकि रोहित को अभी वो तोहफा मिलने वाला है, जिसे देखकर उनके लिए अपने आंसूओं को रोकना मुश्किल हो जाएगा. उन्हें वो खास तोहफा गुरुवार को ही मिलेगा, मगर दिल्ली से 1447 किलोमीटर दूर मुंबई में उन्हें वो तोहफा मिलेगा.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई रवाना होगी, जहां वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन होना है, मगर इससे पहले शाम को जो होगा, उस पल का पूरा देश इंतजार कर रहा है. इससे पहले देश में 2007 में ऐसा पहली बार देखा था. मुंबई में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक करीब एक किलोमीटर की विक्ट्री परेड होगी और इस परेड का ही इंतजार हर एक फैन कर रहा है. ओपन बस पर अपने वर्ल्ड चैंपियंस को ट्रॉफी के साथ देखने के लिए हर एक फैन बेताब है और यही वो पल है, जब रोहित को अपनी जिंदगी का सबसे कीमती तोहफा मिलेगा.
मुंबई में रोहित को तोहफा
रोहित को तोहफा फैंस के प्यार के रूप में मिलने वाला है, जो शाम को उनके लिए ये पल और यादगार बनाने वाले है. इस परेड के लिए रोहित ने भी फैंस को न्योता भेजा है. ऐसे में रोहित के लिए वो काफी भावुक पल होगा, जब उनके फैंस उनकी खुशी में शामिल होंगे. इस परेड का सपना हर भारतीय खिलाड़ी देखता है और रोहित का वो वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद वो सपना भी पूरा होने वाला है और उनके इसी खुशी में फैंस मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक फैंस चार चांद लगाने वाले हैं.
ये भी पढे़ं
भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...
ADVERTISEMENT