IND vs SA: 'आपने बोल दिया कि...', रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या कहा कि लग गए ठहाके, देखिए Video

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दो में हार मिली थी. तब माना जा रहा था कि शायद राहुल द्रविड़ के कोच रहते भी भारत खाली हाथ रहेगा.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं.

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं.

Story Highlights:

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने एक साथ टीम इंडिया का कमान संभाली थी.

राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के साथ टीम इंडिया के साथ सफर खत्म किया.

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कहा कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है. उन्होंने लगातार आईसीसी टूर्नामेंट्स में मिल रही हार के संदर्भ में यह कहा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दो में हार मिली थी. तब माना जा रहा था कि शायद राहुल द्रविड़ के कोच रहते भी भारत खाली हाथ रहेगा. द्रविड़ की पहचान क्रिकेट जगत की सबसे शानदार शख्सियत के तौर पर होती है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कप्तान व कोच के रूप में वे खाली हाथ थे. उन पर अंग्रेजी कहावत Nice guys finish last लागू हो रही थी.

 

भारत की जीत के बाद रोहित से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में सवाल किया गया. भारतीय कप्तान ने मजेदार जवाब दिया जिस पर सभी पत्रकारों ने ठहाके लगाए. रोहित ने कहा,

 

मैं बिलीव करता हूं कि जो लिखा है वह होने वाला है. मुझे लगता है कि यह लिखा था. लेकिन मैच के पहले तुमको यह पता नहीं है कि यह लिखा है. यही तो खेल है. यही तो गेम है. नहीं तो हम आराम से आते कि लिखा हुआ है. सब चीजों को आपके हिसाब से होना होता है. जैसा कि आपने कहा कि हम खेल में बहुत पीछे थे. एक टाइम ऐसा लग रहा था कि वे लोग जीत जाएंगे. बैटिंग अच्छी हो रही थी. विकेट ठीक था. बुमराह के ओवर 18वें ओवर तक खत्म हो गए थे. तो यह सब जरूरी था कि सब सही से हो. और जैसा कि आपने बोला कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है तो आपने बोल दिया कि मैं अच्छा हूं. बस यही है.

 

 

रोहित ने द्रविड़ के लिए क्या बोला

 

द्रविड़ के कोच के रूप में कार्यकाल की रोहित ने तारीफ की और कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ काफी काम किया. इस दौरान खेलने वालों के साथ ही जो खिलाड़ी घर पर बैठे हैं उनके साथ भी बात की गई. रोहित ने कहा,

 

मैं राहुल भाई के लिए भी खुश हूं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया है. जब खेलते थे और अब जब कोचिंग कर रहे हैं. इस टीम के साथ पिछले तीन साल से उन्होंने काफी मेहनत की. कई बार उन्होंने अपनी इच्छाएं दबाईं. राहुल भाई ने समझा कि लड़कों को क्या चाहिए. वह प्रायोरिटी आगे डाली. किसी के लिए भी इतना कुछ करना आसान नहीं होती है. उन्होंने टीम के लिए ऐसा किया. राहुल भाई का साथ देना टीम के लिए जरूरी था. लड़कों को उनका रोल बताया. जो लड़के टीम में नहीं हैं उनसे भी बात करते रहे. वे जब आए थे तब उन्होंने इस बात पर काम किया था कि लड़कों को क्या करना है. 

 

ये भी पढ़ें

रोबोट की तरह चलकर T20 World Cup 2024 ट्रॉफी लेने क्‍यों गए थे रोहित शर्मा? उलटी पड़ी कुलदीप यादव की सलाह

IND vs SA Final: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड चैंपियन बनते ही इन लोगों को समर्पित की जीत, दिल से निकली दिल जीतने वाली बात

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने फोन पर दी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया को बधाई, जानिए रोहित-कोहली से क्‍या बात हुई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share