रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद किया ऐलान

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा. 

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया.

रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया.

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के जरिए डेब्यू किया था.

रोहित शर्मा ने खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप जीता.

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टी20 इंटरनेशनल छोड़ने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. रोहित से पहले विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. वे टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच रहे थे. भारत ने सात रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीता. उसने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 169 रन ही बना सका.

 

रोहित दूसरी कोशिश में भारत को टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाया. 2022 में भी वे कप्तान थे और तब टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. अब 2024 में भारत अजेय रहते हुए विजेता बने. रोहित ने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा, 

 

यह मेरा भी आखिरी मैच है. इस फॉर्मेट को जब से खेलना शुरू किया है तब से मुझे मजा आ रहा है. अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं है. मुझे इसके एक-एक पल से प्यार है. इसी फॉर्मेट से मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया था. मैं यह कप जीतना चाहता था और अलविदा कहना चाहता था. मैं यह टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बेताब था. खुशी है कि हम लोग जीत गए.

 

भारत पहला देश है जिसने बिना कोई मैच गंवाए टी20 वर्ल्ड कप जीता है. साथ ही वह तीसरी टीम है जिसने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड ऐसा कर चुके हैं.

 

रोहित का कैसा रहा T20I करियर

 

रोहित ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के जरिए इस फॉर्मेट को अलविदा कहा. रोहित टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 159 मैचों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए. उनके बल्ले से पांच शतक और 32 अर्धशतक लगाए. उनके बाद विराट कोहली का नाम रहा. उन्होंने 125 मैच में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए.

 

ये भी पढे़ं

विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के इन दो दिग्गजों का भी टी20 करियर को अलविदा! क्या अब नए हाथों में होगी कमान?
IND vs SA Final : रोहित शर्मा ने चैंपियन बनते ही कही अजीब बात, बोले- 3 साल पहले बन गया था इस जीत का मास्टरप्लान
एमएस धोनी ने भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही एक साल बाद लिखी पोस्ट, टीम इंडिया के लिए बोले- मेरे दिल की धड़कन…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share