IND vs BAN: रोहित शर्मा की कप्तानी के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बाधें तारीफों के पुल, गेंदबाजों के इस्तेमाल को लेकर कह दी बड़ी बात

IND vs BAN: एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के कप्तानी की जमकर तारीफ की है. रोहित ने जिस तरह से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गिलक्रिस्ट उससे काफी प्रभावित हैं

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया है

IND vs BAN: एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा की तारीफ की है

Adam Gilchrist praises Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया दमदार खेल दिखा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया था. सुपर-8 की शुरूआत भी भारतीय टीम ने दमदार अंदाज में की है. अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने सुपर-8 के पहले मैच में 47 रन से बाजी मारी. इस शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के कप्तानी की जमकर तारीफ की है. इस टूर्नामेंट में रोहित ने जिस तरह से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गिलक्रिस्ट उससे काफी प्रभावित हैं.

 

गिलक्रिस्ट ने की रोहित के कप्तानी की तारीफ

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया है. पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 रन पर समेट दिया था. दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम भी सिर्फ 119 रन ही बना पाई. तीसरे मैच में अमेरिका 110 और फिर सुपर-8 में अफगानिस्तान की पारी को 181 के जवाब में 134 रन पर निपटा दिया. भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा की कप्तानी का भी बहुत बड़ा हाथ है. रोहित ने जिस तरह से अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है उसकी एडम गिलक्रिस्ट ने भी तारीफ की है. क्रिकबज़ के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि,

 

रोहित शर्मा की रणनीति और प्लानिंग इस विश्व कप में बेहतरीन रही है, अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजों को रोटेट किया वो शानदार था.

 

सुपर-8 के ग्रुप-1 में टीम इंडिया के साथ-साथ अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम हैं. चारों टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है. ऑस्ट्रेलिया 2 अंक और 2.471 नेट रनरेट के साथ टॉप पर हैं. भारतीय टीम 2 अंक और 2.350 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान का खाता नहीं खुला है. सुपर-8 में टीम इंडिया को अब अपना अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इस मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम सेमीफाइनल की सीट को लगभग पक्का कर सकती है. रोहित शर्मा एंड कंपनी को सुपर-8 का अपना आखिरी मुकाबला 24 जून को खेलना है. जहां पर उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?

IND vs AFG: विराट कोहली ने जो 120 मैचों में किया, सूर्यकुमार यादव ने वो कमाल महज 64 मैचों में कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share