भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में टकराने से पहले अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने अपने पुराने दोस्त जसप्रीत बुमराह को चेतावनी दी है. मोनांक का कहना है कि भयंकर टक्कर होने वाली है और वो बुमराह का सामना करने के लिए तैयार हैं. मोनांक की अगुआई वाली अमेरिकी टीम सुपर 8 में एंट्री करने के काफी करीब है. कनाडा और पाकिस्तान को हराकर अमेरिका ने सुपर 8 की मजूबत दावेदारी ठोक दी है. अब वो बुधवार को टीम इंडिया से टकराएगी.
ADVERTISEMENT
अमेरिकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय हैं. उनमें से अधिकतर ने जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, केएल राहुल जैसे कई स्टार के साथ क्रिकेट भी खेला हुआ है, मगर अब वो अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मोनांक भी उनमें से एक हैं. स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में मोनांक ने बताया कि वो 2015 में अमेरिका आए थे. उनके पास साल 2010 से ही ग्रीन कार्ड था. वो गुजरात के लिए अंडर 15, अंडर 19 लेवल पर खेल चुके हैं.
बुमराह को लेकर क्या बोले अमेरिकी कप्तान
2015 तक मोनांक गुजरात के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेल रहे थे. बुमराह, अक्षर पटेल उनके टीममेट्स रहे. 2015 में अमेरिका शिफ्ट होने के तीन साल बाद वो सेलेक्शन प्रोसेज के लिए योग्य हो पाए. वो 2018 से अमेरिकी टीम के साथ हैं. बुमराह नई गेंद डालेंगे तो मोनांक पटेल अमेरिका के लिए ओपन करेंगे. अपने पुराने साथी खिलाड़ी का सामना करने पर मोनांक ने कहा-
बुमराह से बोलूंगा कि जस्सी भाई अच्छा कॉम्पिटिशन होगा. पहले से कॉन्फिडेंस तो उन्हें नहीं देना है.
विराट कोहली की खराब फॉर्म पर मोनांक ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोहली को रन की जरूरत है. जब बड़े मैच होंगे, वो खुद ही आगे आ जाएंगे. टीम इंडिया के लिए ये चिंता की बात नहीं है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के सवाल पर मोनांक ने कहा कि जो भी अच्छा खेलेगा, वो जीतेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के बीच फाइनल हो.
ये भी पढ़ें-