टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ भारत लौट आई है. 29 जून को फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद टीम इंडिया तूफान के कारण बारबाडोस में ही फंस गई थी. अब भारतीय टीम 4 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौट आई है. इस दौरान उन्होंने प्लेन से 16 घंटे का सफर तय किया. 4 जुलाई की शाम को अब मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक विक्ट्री परेड निकलेगी. विक्ट्री परेड से पहले होटल पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम की वापसी हो गई है. वापसी के बाद भारतीय टीम प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची. पीएम आवास पर खिलाड़ियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था थी. इस मुलाकात के बाद अब टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई में टीम नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली छत वाली बस में सवार होकर विक्ट्री परेड करेगी. इस विक्ट्री परेड से पहले कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस से इसमें शामिल होने का आग्रह किया.
टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड कब देखें?
गुरुवार, 4 जुलाई शाम 5 बजे होगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड.
टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड कहां होगी?
टीम इंडिया की विक्ट्री परेड मरीन ड्राइव पर होगी.
कहां पर देखें टीम इंडिया के विक्ट्री परेड का लाइव टेलिकास्ट (Live Telecast)?
स्टार स्पोर्ट्स पर होगा टीम इंडिया के विक्ट्री परेड का लाइव टेलिकास्ट
कहां पर देखें टीम इंडिया के विक्ट्री परेड की लाइव स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming)?
स्टार स्पोर्ट्स के यूट्युब चैनल पर होगी टीम इंडिया के विक्ट्री परेड की लाइव स्ट्रीमिंग
ये भी पढे़ं
भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...
ADVERTISEMENT