T20 World Cup 2024, IND vs USA : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का अमेरिका में विजयी अभियान जारी है. न्यूयॉर्क की घातक पिच पर टीम इंडिया ने अब तक खेले गए तीनों मैच में धमाकेदार जीत से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-आठ में जगह बना डाली. इस तरह टीम इंडिया के जीतते ही पाकिस्तान के खेमे में ख़ुशी का माहौल है, जबकि उनके कप्तान बाबर आजम ने अमेरिका की हार पर राहत की सांस ली होगी.आखिर भारत की जीत पर पाकिस्तान के साथ ऐसा क्या हुआ, चलिए डालते हैं एक नजर.
ADVERTISEMENT
अमेरिका की हार से पाकिस्तान को मिली राहत
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा की टीमें शामिल हैं. अमेरिका ने कनाडा और पाकिस्तान को हराकर पहले दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. जबकि पाकिस्तान टीम को अमेरिका और भारत के सामने हार झेलनी पड़ी. ऐसे में पाकिस्तान को अगर सुपर-आठ स्टेज में जाना है तो भारत के सामने उसके लिए अमेरिका का हारना बहुत जरूरी था. अब ऐसा हो चुका है तो पाकिस्तान के लिए अभी भी सुपर-आठ में जाने के रास्ते खुले हुए हैं. जबकि तीन मैचों में तीन जीत से टीम इंडिया ग्रुप-ए से सुपर आठ में जाने वाली पहली टीम बन चुकी है.
पाकिस्तान के लिए अब क्या बना समीकरण ?
भारत की जीत के बाद ग्रुप-ए की अंकतालिका में रोहित शर्मा की टीम तीन मैचों में तीन जीत से छह अंकों के साथ टॉप पर है. जबकि भारत से हारने वाली अमेरिका तीन मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर 0.127 के नेट रन रेट से दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में एक जीत से दो अंक लेकर अमेरिका से बेहतर 0.191 के नेट रन रेट से तीसरे पायदान पर काबिज है. अब अमेरिका की टीम आयरलैंड से अपना मैच हार जाए और पाकिस्तान की टीम आयरलैंड को हरा दे तो सुपर-आठ में जा सकती है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT