USA vs PAK: अमेरिका ने कैसे ऑरेकल इंजीनियर की मदद से पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटाई, जानिए पूरी कहानी

सुपर ओवर में अमेरिका ने भारतीय मूल के क्रिकेटर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ नेत्रवलकर की जबरदस्त बॉलिंग के दम पर पाकिस्तान को शर्मनाक हार दी.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

Story Highlights:

अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रचा.

पाकिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में किसी एसोसिएट देश से हारा है.

अमेरिका ने क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक करते हुए पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिकस्त दी. डलास में खेले गए मुकाबले में सुपर ओवर तक टक्कर चली और टूर्नामेंट की सह मेजबान टीम विजेता बन गई. 20-20 ओवर के खेल में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन का स्कोर बनाया. अमेरिका ने तगड़ा जवाब दिया और एक समय जीत के करीब पहुंच गया था. लेकिन आखिरी कुछ ओवर्स में गड़बड़ी हुई लेकिन आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर नीतीश कुमार ने चौका लगाकर मैच टाई कर दिया. सुपर ओवर में अमेरिका ने पूर्व कप्तान सौरभ नेत्रवलकर की जबरदस्त बॉलिंग के दम पर पाकिस्तान को शर्मनाक हार दी.

 

सौरभ अमेरिका में ऑरेकल कंपनी में इंजीनियर हैं. वे भारत की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त बॉलिंग की. नियमित ओवर्स में उन्होंने चार ओवर के कोटे में 18 रन देकर दो विकेट लिए थे. इसी वजह से कप्तान मोनांक पटेल ने सुपर ओवर में उन्हें ही गेंद थमाई. अब जानिए कैसे अमेरिका ने सुपर ओवर में इतिहास रचा.

 

सुपर ओवर में अमेरिका की बैटिंग


एरॉन जोन्स और हरमीत सिंह बैटिंग के लिए आए. मोहम्मद आमिर ने बॉलिंग संभाली
पहली गेंद- जोन्स ने पॉइंट और थर्ड मैन के बीच से चौका लगाया
दूसरी गेंद- जोन्स ने दो रन लिए.
तीसरी गेंद- जोन्स ने एक रन लिया.
चौथी गेंद- वाइड. हरमीत सिंह ने एक रन दौड़ भी लिया.
चौथी गेंद- जोन्स ने एक रन लिया.
पांचवीं गेंद- वाइड. हरमीत सिंह फिर से एक रन के लिए दौड़ गए.
पांचवीं गेंद- जोन्स ने दो रन लिए.
छठी गेंद- वाइड. जोन्स और हरमीत ने दो रन दौड़ लिए. जिससे तीन रन मिले.
छठी गेंद- एक रन. जोन्स रन आउट.

 

सुपर ओवर में पाकिस्तान की बैटिंग


इफ्तिखार अहमद और फख़र जमां बैटिंग के लिए आए. सौरभ नेत्रवलकर पर बॉलिंग का जिम्मा.
पहली गेंद- कोई रन नहीं.
दूसरी गेंद- इफ्तिखार ने लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच से चौका बटोरा.
तीसरी गेंद- वाइड.
तीसरी गेंद- इफ्तिकार अहमद लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट.
चौथी गेंद- वाइड.
चौथी  गेंद- लेग बाई से चार रन.
पांचवीं गेंद- शादाब खान ने दो रन लिए.
छठी गेंद- शादाब खान ने एक रन लिया.

 

ये भी पढ़ें

World Record: बाबर आजम ने कछुआ छाप बैटिंग के बाद भी तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

बड़ी खबर: न्यूयॉर्क स्टेडियम की खराब पिचों पर ICC ने मानी गलती, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दी यह सफाई

बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू क्रिकेट कैलेंडर, 11 अक्टूबर से होगी रणजी ट्रॉफी, लागू होगा नया पॉइंट सिस्टम, इस टूर्नामेंट में टॉस खत्म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share