IND vs AUS, Semi final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अपनी अनुभवी कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली के बिना उतर सकता है. हेड कोच शेली निश्चेके ने रविवार को कहा कि वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं.हालांकि टीम को अभी भी 'उम्मीद' है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल का लगातार टॉस हारने को लेकर दिलचस्प खुलासा, कहा- मुझे घर वाले भी...
हीली को 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी और इसके कारण वह इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अगले दो मैचों में नहीं खेल पाईं. हालांकि डिपेंडिंग चैंपियन टीम को उनकी कमी ज़्यादा नहीं खली और उन्होंने छह और सात विकेट से बड़ी जीत हासिल की.
पूरी तरह से फिट नहीं हैं हीली
हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज रात वह पूरी तरह से फिट नहीं थी, लेकिन उसका मूल्यांकन जारी रहेगा. हमें सेमीफाइनल के लिए पूरी उम्मीद है, लेकिन उससे पहले अभी कुछ दिन और खेलने बाकी हैं. हमें फिर से उम्मीद है और जैसे-जैसे मैच नज़दीक आएगा, उसकी जांच जारी रहेगी.
भारत के लिए अच्छी खबर
हीली का सेमीफाइनल से बाहर होना भारत के लिए एक राहतभरी खबर भी हो सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम विशाखापट्टनम में लीग स्टेज में जब भारत के खिलाफ मैदान पर उतरी थी तो हीली ने 107 गेंदों में 142 रन की बड़ी पारी खेली थी और टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल में किस पोजीशन पर रहा?
ऑस्ट्रेलिया ने सात में से छह मैच जीते और 13 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रही.
टीम इंडिया पॉइंट टेबल में किस स्थान पर रही?
भारत ने छह में से तीन मैच जीते और तीन गंवाए. कुल छह अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर है. भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश के हराने पर भारत के कुल आठ अंक हो जाएंगे, मगर इससे उसकी पोजीशन नहीं बदलेगी.
ADVERTISEMENT










