आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई. महिला टीम इंडिया ने 339 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज को हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई तो उनके हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि मैंने बोर्ड पर लिखा था कि बस हमें फाइनल में जाने के लिए एक रन अधिक बनाना है.
ADVERTISEMENT
अमोल मजूमदार ने जीत पर क्या कहा ?
महिला टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा,
मैंने कोई बड़ा मैसेज तो नहीं दिया था लेकिन हम हमेशा एक-दूसरे से कहते रहते थे कि हम स्टार्ट तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन फिनिश नहीं कर पा रहे हैं. हमको सिर्फ फिनिशिंग पर काम करना होगा. मैंने व्हाइट बोर्ड पर लिखा था कि हम सबको फाइनल में जाने के लिए बस एक रन और अधिक बनाना है.
जेमिमा को लेकर क्या बोले अमोल मजूमदार ?
सेमीफाइनल में जेमिमा ने मैदान पर डट कर खेला और 127 रनों की नाबाद पारी से वो मैच जिताकर ही वापस आयीं. जेमिमा को लेकर कोच ने आगे कहा,
मिमा हालात के अनुरूप अपने खेल में बदलाव करने का माद्दा रखती है. उसके इसी फैसले से काफी फर्क पड़ा. हरमनप्रीत हमेशा शांत रहकर मुस्कुराते हुए खेलती है. दीप्ति ने सभी का हौसलाअफजाई किया और स्मृति भी जोश से भरी रहती है. सभी को अपना रोल पता है.
टीम इंडिया ने कैसे रिकॉर्ड चेज किया हासिल ?
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिये फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंद में 17 चौके और तीन छक्के से 119 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 338 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए पहले हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की पारी खेली जबकि उनके अलावा जेमिमा ने 134 गेंद में 144 चौके से 127 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया ने 48.3 ओवर में ही पांच विकेट पर वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज को हासिल कर लिया. अब महिला टीम इंडिया का सामना फाइनल मुकाबले में दो नवंबर को साउथ अफ़्रीका से होगा.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाक की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, शेड्यूल जारी
यहां देखें Women's Cricket World Cup के सभी विजेताओं की लिस्ट
ADVERTISEMENT












