भारत या फिर साउथ अफ्रीका, दुनिया को मिलेगा नया वर्ल्‍ड चैंपियन, देखिए अभी तक के Women's Cricket World Cup विजेताओं की लिस्ट

Women's Cricket World Cup all winners list : साल 1973 के बाद से अभी तक दुनिया को 12 वर्ल्‍ड चैंपियन मिल गए हैं, जिसमें सात बार तो ऑस्‍ट्रेलिया ने बाजी मारी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऑस्‍ट्रेलिया ने सबसे ज्‍यादा बार वर्ल्‍ड कप जीताऋ

Story Highlights:

1973 में पहली बार वीमेंस वर्ल्‍ड कप खेला गया था.

ऑस्‍ट्रेलिया ने सबसे ज्‍यादा बार खिताब जीता.

World Cup all winners list: दुनिया को अगले कुछ दिन में वीमेंस क्रिकेट की नई वर्ल्‍ड चैंपियन मिली जाएगी. ना  ऑस्‍ट्रेलिया, ना इंग्‍लैंड और ना ही न्‍यूजीलैंड, इस बार इनमें से किसी के सिर पर वर्ल्‍ड चैंपियन का ताज नहीं सजेगा, बल्कि साउथ अफ्रीका और भारत में से किसी के सिर पर ताज सजेगा. लंबे समय बाद दुनिया को नई वर्ल्‍ड चैंपियन मिलेगी. साउथ अफ्रीका ने इंग्‍लैंड केा और भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों के बीच दो नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है, जबकि भारत तीसरी बार खिताब मुकाबले में पहुंचा. 

जेमिमा की सालभर पहले क्‍यों रद्द हो गई थी मेंबरशिप? पिता से जुड़ा है मामला

1973 में शुरू हुए वीमेंस वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा खिताब जीतने वाली टीम  ऑस्‍ट्रेलिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने सबसे ज्‍यादा सात बार खिताब जीते. ऑस्‍ट्रेलिया के बाद इंग्‍लैंड ने तीन खिताब जीते. जबकि न्‍यूजीलैंड के पास एक ट्रॉफी है. इस टूर्नामेंट का सबसे पहला खिताब इंग्‍लैंड ने जीता था, मगर उनके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाया.

वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीमें

टीम खिताब जीतने वाला साल
ऑस्‍ट्रेलिया 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022
इंग्‍लैंड 1973, 1993, 2009, 2017
न्‍यूजीलैेंड 2000

ऑस्‍ट्रेलिया ने 1978 से 1988 के बीच तीन बार लगातार खिताब जीता. महिला वनडे वर्ल्‍ड कप में एकमात्र ऑस्‍ट्रेलिया ही ऐसी टीम है, जिसमें अपना खिताब बचाया था.

वर्ल्‍ड कप में भारत का अब तक का सफर

भारत ने 1978 में वर्ल्‍ड कप में डेब्‍यू किया था. अपने शुरुआती दो वर्ल्‍ड कप 1978 और 1982 में भारत चौथे स्‍थान पर रहा था. 1988 एडिशन में भारत ने हिस्‍सा नहीं लिया और फिर 1993 में चौथे स्‍थान पर रहा. 1997 एडिशन में भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. साल 2000 में भी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची. साल 2005 में भारत पहली बार फाइनल में पहुंचा, जहां ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 98 रन से हार मिली थी. 2009 में टीम तीसरे स्‍थान और 2013 में सातवें स्‍थान पर रही थी. 2017 में एक बार फिर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, जहां इंग्‍लैंड के हाथों 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 2022 में टीम 5वें स्‍थान पर रही थी और 2025 में एक बार फिर फाइनल खेलने के लिए तैयार है.

INDvsAUS:भारत के नाम महिला ODI में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share