Ind vs Aus WTC Final: पैट कमिंस ने इस गेंदबाज का नाम लेकर टीम इंडिया को डराया, कहा-उसने भारत में भी अच्छा किया था फिर यहां तो वो...

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग 11 तकरीबन साफ कर दी है. कप्तान ने कहा कि वो डेविड वार्नर को ओपनिंग में भेजेंगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम जब 7 जून को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दी ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलनी उतरेगी. तब टीम के सामने सबसे बड़ा चैलेंज आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के सूखे को खत्म करना होगा. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल 7 से 11 जून तक चलेगा. पिछले साल भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. दोनों कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम सवालों के जवाब दे दिए हैं. लेकिन इन सबके बीच पैट कमिंस ने अब अपना तुरुप का इक्का सामने ला दिया है.

 

पैट कमिंस ने फाइनल से पहले तकरीबन अपनी प्लेइंग 11 की पुष्टि कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जो सवाल तंग कर रही थी वो ये थी कि उस्मान ख्वाजा के साथ बल्लेबाजी में कौन ओपन करेगा. और जोस हेजलवुड की जगह कौन लेगा. ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने सभी सवालों के जवाब दे दिए.

 

वॉर्नर करेंगे ओपन: कमिंस


डेविड वॉर्नर एक तरफ जहां बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट यही कह रहे थे कि मार्कस हैरिस और ख्वाजा ओपन करेंगे. लेकिन अब पैट कमिंस ने साफ कर दिया है कि, वॉर्नर ही ओपन करेंगे और हो सकता है कि वो इस साल के अंत तक सबसे लंबे फॉर्मेट से रिटायर भी हो जाएं. इसके अलावा जोश हेजलवुड भी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. लेकिन अब उनकी जगह प्लेइंग 11 में स्कॉट बोलैंड की एंट्री तय है.

 

भारत में कमाल कर चुके हैं बोलैंड: कमिंस


कमिंस ने कहा कि, इंग्लैंड में अक्सर गेंद ज्यादा स्विंग करती है. मैंने कई गेंदबाजों को देखा है कि, वो हर गेंद पर विकेट लेने के चक्कर में फंस जाते हैं. क्योंकि अचानक आपकी गेंद स्विंग और सीम होने लगती है. स्कॉट के साथ सिंपल गेम प्लान है. उन्हें बस अच्छे एरिया में गेंद रखनी है और उन्हें खुद ब खुद ही रिजल्ट मिलेगा. उन्होंने यहां गेंदबाजी की है और वो शानदार दिखे हैं. भारत में भी वो शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. अगर वो ऐसी ही गेंदबाजी करते रहे तो वो नेक्स्ट लेवल पर पहुंच सकते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

 

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final: विराट कोहली ने रोहित एंड कंपनी को दी बड़ी चेतावनी, बल्लेबाजी को लेकर कहा- 'हो जाओ सतर्क'

WTC Final: मुकाबले से ठीक पहले नेट्स में घायल हुए रोहित शर्मा, अंगूठे में लगी चोट, छोड़नी पड़ी ट्रेनिंग

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share