WTC Final 2023: पैट कमिंस ने फाइनल से पहले रविचंद्रन अश्विन पर छोड़ा जुबानी तीर, कहा-ये दिल्ली जैसी पिच नहीं है

पैट कमिंस ने फाइनल से पहले आर अश्विन पर तंज कसा है और कहा है कि, ये दिल्ली की पिच नहीं होगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल (WTC Final) से पहले जुबानी जंग की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मानसिक तौर पर दबाव बनाने के लिए लगातार बयान दे रहे हैं. एक तरफ रोहित शर्मा जहां पूरी तरह शांत नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस ने ऐसा तीर छोड़ा है जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चुभ सकती है. पैट कमिंस ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम सवालों के जवाब दिए हैं. इस बीच उन्होंने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन पर हमला बोला है.

 

ये दिल्ली की पिच नहीं: कमिंस


कमिंस ने कंडीशन और मौसम को लेकर कहा कि, इससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. विकेट पर थोड़ी घास है और ड्यूक्स गेंद के साथ ये गेंदबाजों की मदद करने वाली पिच होगी. उम्मीद है कि, इस तरह का टूर्नामेंट रहेगा क्योंकि लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हम 10 दिन से लगातार तैयारी कर रहे हैं और हम इससे खुश हैं. हमारी टीम अनुभवी है और ये एक बड़ा मैच होने वाला है. भारतीय टीम में भी शानदार खिलाड़ी हैं.

 

कमिंस ने अश्विन को लेकर कहा कि, भारतीय स्पिनर्स का सामना करना हमेशा से ही चैलेंजिंग रहा है. लेकिन ये दिल्ली की पिच नहीं होगी, ऐसे में उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे.

 

वहीं रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले कहा कि, हमें उम्मीद है कि हम पिछली गलतियां नहीं दोहराएंगे. रोहित शर्मा से जब प्लेइंग इलेवन में एक या दो स्पिनर्स के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. अंतिम समय पर पिच को देखने के बाद ही तय किया जाएगा. हम कल तक और इंतजार करेंगे. सभी 15 खिलाड़ियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. वहीं गिल को लेकर रोहित ने कहा, "जिस तरह से शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहा है. उसे किसी तरह की सलाह की जरूरत नहीं है. वह काफी देर तक बल्लेबाजी करके शतक जमाना चाहता है. हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि वह क्रीज पर जम जाए और बड़ी पारी खेले. उसका आत्मविश्वास गजब का है."

 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

 

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final: विराट कोहली ने रोहित एंड कंपनी को दी बड़ी चेतावनी, बल्लेबाजी को लेकर कहा- 'हो जाओ सतर्क'

WTC Final: मुकाबले से ठीक पहले नेट्स में घायल हुए रोहित शर्मा, अंगूठे में लगी चोट, छोड़नी पड़ी ट्रेनिंग


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share