भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सरफराज खान का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. सरफराज खान ने टेस्ट टीम इंडिया में बने रहने के लिए बीते कुछ दिनों में कई किलोग्राम वजन कम किया. इसके बावजूद सरफराज का सेलेक्शन टीम इंडिया छोड़िए जब इंडिया ए की टीम में भी नहीं हुआ तो सोशल मीडिया मे सरफराज को लेकर सैलाब आ गया. इस कड़ी में अश्विन ने कहा कि अगर किसी का सेलेक्शन इंडिया ए में नहीं हुआ तो इसका मतलब है कि उसके लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं और अगर मैं सरफराज खान होता तो यही सोचता.
ADVERTISEMENT
पिछली टेस्ट सीरीज में सरफराज ने कितने रन बनाए थे ?
सरफराज खान ने पिछली बार टीम इंडिया के लिए जब टेस्ट सीरीज खेली थी तो न्यूजीलैंड के सामने 2024 में बेंगलुरू के मैदान में शतक जड़ा था. लेकिन इसके बाद बाकी के दो टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेले तो अभी तक सरफराज टेस्ट टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके हैं. इस सीरीज में सरफराज ने तीन टेस्ट में दो बार शून्य पर आउट होने के साथ 171 रन बनाए थे.
सरफराज खान को लेकर अश्विन ने क्या कहा ?
अब सरफराज का चयन जब साउथ अफ्रीका -ए के खिलाफ रेड बॉल सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम में नहीं हुआ तो अब अश्विन ने उनके सेलेक्शन को लेकर कहा,
जब भी सरफराज खान के सेलेक्शन के बारे में सोचता हूं तो बस यही है कि इसको एक्सपलेन नहीं कर सकता और उनको लेकर सॉरी बोलने का मन करता है. अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं उसे बुलाकर क्या कहता? उसने अपना वजन कम कर लिया और वह रन बना रहा है. उसने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में शतक भी लगाया था. इस तरह के फैसले से अब यही लगता है कि टीम मैनेजमेंट अब उनकी तरफ नहीं देख रहा है. जिससे उनके लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं.
अश्विन ने किसे कसूरवार बताया ?
अश्विन ने सरफराज को लेकर आगे बताया कि या तो सेलेक्टर या फिर मैनेजमेंट में से किसी एक का रोल होगा. अश्विन ने कहा,
अब वो कहां प्रदर्शन करेगा, अब अगर वो प्रदर्शन करेगा भी तो उसको बोलेंगे कि वह सिर्फ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ही अच्छा है. उसे इंडिया ए के लिए नहीं चुना जाएगा तो वो कहां जाकर अपनी योग्यता साबित करेगा? वो कहां दिखाएगा कि उसने सुधार किया है? इसलिए उनका चयन न होना किसी के द्वारा लिया गया फ़ैसला लगता है, चाहे वह मैनेजमेंट की तरफ़ से हो या सेलेक्टर्स की तरफ़ से लेकिन हमारा इस पर ध्यान नहीं है.
सरफराज खान ने कितने किलोग्राम वजन घटाया ?
सरफराज खान को इंग्लैंड जाने वाली इंडिया ए टीम में चुना गया था. जहां पर सरफराज ने 92 रन बनाए और इसके बाद उन्होंने 17 किलोग्राम वजन घटाकर खुद की फिटनेस भी साबित कर दी. लेकिन इंजरी के चलते दलीप ट्रॉफी और वेस्ट इंडीज सीरीज से बाहर रहे. जबकि इंग्लैंड दौरे से भी सरफराज खान बाहर रहे थे. इसके अलावा उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी इस साल की शुरुआत में खेलने का मौका नहीं मिला था. 28 साल के सरफराज अभी तक भारत के लिए छह मैचों में 371 रन बना चुके हैं और उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है.
ये भी पढ़ें :-
हार्दिक पंड्या इस सीरीज से टीम इंडिया में करेंगे वापसी! आई फिटनेस अपडेट
ADVERTISEMENT