Shubman Gill : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को अब टेस्ट के बाद वनडे कप्तान भी जल्द ही बनाया जा सकता है. भारत के वेस्ट इंडीज के खिलाफ घर मे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. ऐसे मे रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को अब भारत का नया वनडे कप्तान बनाया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई का क्या है प्लान ?
इंडियन एक्सप्रेस मे छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अब
वनडे क्रिकेट के लिए नया प्लान बना रही है. बोर्ड आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी के रूप मे देखना चाहता है. यही कारण है कि रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान नहीं बल्कि प्लेयर के रूप मे खेलना चाहते हैं. जबकि गिल को वनडे कप्तान के लिए जानकारी भी दे दी गई है.
सेलेक्शन मीटिंग में क्या हुआ ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल ने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ सेलेक्शन मीटिंग में हिस्सा लिया. जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम इंडिया की मीटिंग में शामिल नहीं थे. इन सभी चीजों से साफ संकेत मिलते हैं कि रोहित शर्मा अब वनडे फॉर्मेट में सिर्फ खिलाड़ी के तौरपर खेलते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा ने कितने वनडे मैचों मे कप्तानी की ?
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 56 वनडे इंटरनेशनल में कप्तानी और 42 में जीत दर्ज की. उनकी कप्तानी में भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत और 2018 और 2023 में दो एशिया कप खिताब शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब शुरू होगी सीरीज ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल के बाद क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ी अब साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL और दलीप ट्रॉफी जीतने के बाद पाटीदार अब इस टीम के बने कप्तान
भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे दिन की सुबह क्यों की पारी घोषित?
ADVERTISEMENT