भारत को हराने के बाद जोश हेजलवुड क्यों हो गए टी20 सीरीज से बाहर? प्लान बताते हुए कहा - घर जाकर अब...

Josh Hazlewood : भारत के सामने मेलबर्न के मैदान में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले जोश हेजवलवुड अब टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Australia's Josh Hazlewood (C) celebrates dismissing India's Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव का विकेट लेने के बाद जोश हेजलवुड

Story Highlights:

Josh Hazlewood : जोश हेजलवुड टी20 सीरीज से बाहर

Josh Hazlewood : जोश हेजलवुड अब जाएंगे घर

भारत के सामने मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के सामने जोश हेजलवुड ने कहर बरपा दिया. हेजवलवुड ने भारत के सामने चार ओवर के स्पेल में 13 रन देकर तीन विकेट झटके, जिसके चलते टीम इंडिया 125 रन पर ढेर हो गई तो ऑस्ट्रेलिया ने आराम से जीत दर्ज की. अब भारत को हराने के बाद जोश हेजलवुड घर जा रहे हैं और उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि रेड बॉल से तैयारी करनी है कयोनी पर्थ में इंग्लैंड से टेस्ट मैच होना है.

जोश हेजलवुड ने सीरीज से बाहर होने पर क्या कहा ?

दरअसल, टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड की टीम साल के अंत में पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी. इसके लिए हेजलवुड को रेस्ट दिया गया है और अब वह भारत के खिलाफ बचे हुए तीन टी20 मैच नहीं खेलेंगे. हेजलवुड ने इस बात को कंफर्म करते हुए कहा,

मैं अब घर जा रहा हूं और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फर्स्ट क्लास मैच की तैयारी करनी है. इसके बाद हमें पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेलना है. मुझे अब लगातार ओवर फेंकने का अभ्यास करना है और रेड बॉल से लय हासिल करनी है. इसके लिए पूरा दिन मैदान में बिताने का अभ्यास भी करना होगा.

कबसे है एशेज सीरीज का आगाज ?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ के मैदान में शुरू होगा. इसके चलते हेजलवुड अब 20 दिन में रेड बॉल से फॉर्म हासिल करके इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ के मैदान में कहर बरपते नजर आएंगे. पर्थ में शानदार शुरुआत के बाद आखिरी टेस्ट मैच चार जनवरी से आठ जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

300 के क्लब से पांच कदम दूर हेजलवुड

जोश हेजलवुड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 साल का ये तेज गेंदबाज अभी तक 76 टेस्ट मैचों में 295 टेस्ट विकेट ले चुका है और आगामी एशेज सीरीज में 300 विकेट पूरा करेंगे. इसके अलावा 96 वनडे में हेजलवुड के नाम 142 विकेट और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 79 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

शिवम दुबे के रहते 6 साल में पहली बार हारी टीम इंडिया, इतने मैच जीतने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

'जोश हेजलवुड अब सीरीज से बाहर हैं', ऐसा सुनते ही चौंक गए अभिषेक शर्मा और कहा - क्या सच में वो...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share