'जोश हेजलवुड अब सीरीज से बाहर हैं', ऐसा सुनते ही चौंक गए अभिषेक शर्मा और कहा - क्या सच में वो...VIDEO

Abhishek Sharma : मेलबर्न के मैदान में अकेले 68 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने वाले अभिषेक शर्मा ने जोश हेजलवुड के नहीं होने पर ली राहत की सांस.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच के दौरान शॉट खेलते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

IND vs AUS : अभिषेक शर्मा का अकेले गरजा बल्ला

IND vs AUS : जोश हेजलवुड ने झटके चार विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 13 रन देकर टीम इंडिया के शुभमन गिल, सूर्यकुमार और तिलक वर्मा को जल्दी पवेलियन भेजकर मैच को कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलिया की झोली मे डाल दिया था. अभिषेक शर्मा ने माना कि हेजलवुड बहुत खतरनाक स्पेल फेंक रहे थे तो एक पत्रकार ने बताया कि अब वो पूरी सीरीज से बाहर है. इस पर अभिषेक शर्मा पहले चौंके और फिर मुस्कुराकर आगे का जवाब दिया.

अभिषेक शर्मा ने क्या कहा ?

दूसरे टी20 में टीम इंडिया के लिए सिर्फ अभिषेक शर्मा ही खेल सके और उन्होंने 37 गेंद में आठ चौके व दो छक्के से 68 रन की पारी खेली. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जोश हेजलवुड को लेकर कहा,

मैं उनको (हेजलवुड) वनडे सीरीज से देख रहा था. मुझे पता था कि वो हमें चैलेंज करने वाले हैं. इस मैच में जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे थे. उनको मारने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. मैं उनको डोमिनेट करना चाहता था लेकिन उनके पास अपने प्लान थे और उसको वो अच्छे से लागू कर रहे थे. उनके सामने मेरे लिए भी ये स्पेल काफी नया था.

जोश हेजलवुड को लेकर अभिषेक ने क्या कहा ?

अभिषेक शर्मा को जब आगे जब जोश हेजलवुड के बाकि तीन मैचों से बाहर रहने की जानकारी दी गयी तो वह चौंक गए और उन्होंने कहा,

ऐसा है क्या? मैं नहीं जानता लेकिन अगर ऐसा है तो जाहिर सी बात है कि राहत मिलेगी. मुझे पता है कि वो तीनों फॉर्मेट वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा बतौर बल्लेबाज आपको वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का सामना करना सीखना होगा और यही मैं सीखने की कोशिश कर रहा हूं.

हेजलवुड अब सीरीज से क्यों हैं बाहर ?

वहीं मैच की बात करें तो जोश हेजलवुड के कहर के आगे सिर्फ अभिषेक शर्मा की टिक सके. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 125 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 26 गेंद में दो चौके व चार छक्के से 46 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में छह विकेट पर 126 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला दो नवंबर को खेला जाएगा. जबकि हेजलवुड अब बाकि तीन मैचों से बाहर रहने वाले हैं और उनको सिर्फ पहले दो मैचों के लिए रखा गया था. हेजलवुड अब एशेज सीरीज की तैयारी में व्यस्त हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत की टीम 234 पर ढेर, साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ रेड बॉल मैच में जीत की तरफ बढ़ाया कदम

भारत-पाकिस्तान की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, एशिया कप के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share