टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दूसरे टी20 मैच में बुरी तरह हार मिली. भारतीय टीम के एक समय 32 रन पर चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद अभिषेक शर्मा के बूते भारत ने 125 रन बनाए तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का दर्द बाहर आया. सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद कहा कि जब आपके चार विकेट इतनी जल्दी गिर जाए तो फिर वापसी करना काफी मुश्किल होता है.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने हार पर क्या कहा ?
भारत के लिए सिर्फ अभिषेक शर्मा का बल्ला गरजा और उन्होंने 37 गेंद में आठ चौके व दो छक्के से 68 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 125 रन का सम्मान जनक स्कोर हासिल किया. अब सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद कहा,
जोश हेजलवुड ने जिस तरह से गेंदबाजी की, इस जीत का क्रेडिट उनको जाना चाहिए. क्योंकि जब आपके चार विकेट इतनी जल्दी गिर जाते हैं तो वापसी करना काफी मुश्किल होता है. हमें बस वही करना होगा, जो हमने पहले मैच में किया था. बल्लेबाजी में सुधार करना होगा और अगर पहले बैटिंग मिल रही है तो फिर स्कोरबोर्ड पर रन बनाने होंगे. इसके बाद ही हम डिफेंड कर सकते हैं.
मिचेल मार्श का गरजा बल्ला
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा के अलावा बाकि सभी बल्लेबाज मेलबर्न के मैदान मे फ्लॉप निकले. जिससे 126 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श लंबे-लंबे छक्के लगाए और 26 गेंद में दो चौके व चार छक्के से 46 रन की पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 13.2 ओवर में छह विकेट पर 126 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में कंगारुओं ने घर में खेली जाने वाली सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. जबकि हेजलवुड ने 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लेने के साथ भारत की कमर तोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें :-
'संजू सैमसन को 11 नंबर पर भेजो', टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बरसे श्रीकांत
राहुल द्रविड़ ने खोला राज, इस भारतीय खिलाड़ी ने बदली T20 क्रिकेट की दिशा
ADVERTISEMENT












