ऋषभ पंत की टीम 234 पर ढेर, साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ रेड बॉल मैच में जीत की तरफ बढ़ाया कदम

Rishabh Pant : साउथ अफ्रीका ए के सामने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम पर हार का संकट मंडराने लगा है और वह 105 रन से पीछे है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant with the India A team

इंडिया ए की टीम के साथ ऋषभ पंत

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में बनाए 309 रन

साउथ अफ्रीका ए ने इंडिया ए पर बनाई बढ़त

साउथ अफ्रीका ए की टीम ने भारत दौरे पर खेले जाने वाले रेड बॉल क्रिकेट के पहले चार दिवसीय अनऑफिशियल फर्स्ट क्लास मैच में इंडिया ए की टीम के खिलाफ जीत के संकेत दे दिए हैं. साउथ अफ्रीका ए ने पहले खेलते हुए 309 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया ए की टीम 234 रन ही बना सकी तो साउथ अफ्रीका ए ने दूसरे दिन के अंत में बिना विकेट गंवाये 30 रन बनाए तो अब 105 रन की बढ़त बना ली है. अब साउथ अफ्रीका ए टीम पंत वाली इंडिया को बड़ा टारगेट देकर जीत हासिल करना चाहेगी.

साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में कितने रन बनाए ?

साउथ अफ्रीका ए की टीम ने पहले दिन के अंत तक 9 विकेट पर 299 रन बना लिए थे. इसके बाद दूसरे दिन उनके बैटर पहली पारी में 10 रन और जोड़ सके. जिससे साउथ अफ्रीका की ए टीम पहली पारी में 309 रन ही बना सकी. जबकि इंडिया ए के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट तनुष कोटियन ने झटके.

आयुष म्हात्रे ने खेली दमदार फिफ्टी

309 रन के जवाब मे इंडिया ए के लिए ओपनिंग करने साई सुदर्शन और आयुष म्हात्रे आए. साई 94 गेंद में तीन चौके से 32 रन बनाकर चलते बने. जबकि म्हात्रे ने 76 गेंद में 10 चौके से 65 रन की पारी खेली. म्हात्रे के अलावा लेकिन बाकी कोई भी बैटर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. कप्तान ऋषभ पंत 17 रन तो रजत पाटीदार 19 और देवदत्त पडिक्कल छह रन ही बना पाए, जिससे इंडिया ए की टीम अपने ही घरेलू बेंगलुरू के सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस के मैदान पर 234 रन बनाकर सिमट गई. साउथ अफ्रीक ए के लिए पांच विकेट हॉल प्रेनेलन सुब्रायेन ने झटके.

साउथ अफ्रीका के पास कितने रन की लीड ?

साउथ अफ्रीका के सामने पहली पारी में 75 रन से पीछे रहने वाली इंडिया ए के गेंदबाज फिर दिन के अंत तक 12 ओवर गेंदबाजी करके साउथ अफ्रीका का एक भी विकेट नहीं ले सके. साउथ अफ्रीका ने 12 ओवर में दूसरे दिन के अंत तक 30 रन बनाए और कुल 105 रन के लीड हासिल कर ली है. अब इंडिया ए को वापसी करनी है तो साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी जल्द समेटनी होगी.

ये भी पढ़ें :- 

भारत-पाकिस्तान की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, एशिया कप के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल

आयुष म्हात्रे ने टीम इंडिया में मौका मिलते ही ठोकी तूफानी फिफ्टी, टेस्ट में की टी20 जैसी बैटिंग, लगाई चौकों की बौछार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share