मेलबर्न के मैदान में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर चला लेकिन उनके अलावा बाकि कोई बैटर कुछ खास नहीं कर सका. अभिषेक ने मेलबर्न के मैदान में तूफ़ानी तेवर को लेकर बड़ा राज खोलते हुए बताया कि कप्तान सूर्यकुमार यादव भाई और कोच गौतम गंभीर दोनों ने मुझे खुलकर खेलने और गेंद को मारने की आजादी दी है.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा ने क्या कहा ?
अभिषेक शर्मा ने जहां मेलबर्न में 37 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 68 रन की तूफ़ानी पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के बाकी 10 बल्लेबाज मिलकर भी 68 रन नहीं बना सके. जिससे टीम इंडिया सिर्फ 125 रन तक ही जा सकी और उसे चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अभिषेक शर्मा से जब उनकी निडर बैटिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
मैं घर से अभ्यास करके आता हूं और जब भी घर में होता हूं तो अपने मन से फील्डर चुन के गैप मे शॉट्स अलग-अलग गेंदबाजों को सोचकर खेलता हूं. अगर आप इसी एप्रोच को आजमाना चाहते हैं तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन इस तरह के डोमिनेटिंग स्टाइल के क्रिकेट में आपको कोच और कप्तान का सपोर्ट चाहिए. गंभीर भाई और सूर्या भाई अगर किसी को भी इस तरह खेलना है तो उसे कप्तान और कोच से थोड़ा सहयोग चाहिए होता है, जो उन्होंने मुझे शुरू से ही दिया.
एक बड़े मुकाम के करीब अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा की बात करें तो भारत के लिए इस समय वो टी20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं. अपने छोटे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अभिषेक टीम इंडिया के लिए दो टी20 शतक भी जड़ चुके हैं. जबकि उनके नाम 26 मचों में 37.44 की औसत से 936 रन दर्ज हैं. अब अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के सामने दो नवंबर को होने वाले तीसरे टी20 में एक हजार रन पूरे करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










