ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह वनडे टीम इंडिया से क्यों है बाहर? अजीत अगरकर ने दी बड़ी अपडेट

टीम इंडिया के आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया से हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के बाहर होने का अजीत अगरकर ने बताया असली कारण.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah, Cameron Green

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान बुमराह

Story Highlights:

ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह बाहर

ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे ये तीनों दिग्गज

टीम इंडिया के आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए शुभमन गिल को जहां वनडे कप्तान बनाया गया. वहीं रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई. इसके अलावा वनडे टीम इंडिया में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या भी जगह नहीं बना सके हैं. इन तीनों के पीछे का कारण बताते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि दो खिलाड़ी फिट नहीं हैं तो एक को रेस्ट दिया गया है.

हार्दिक पंड्या को क्या हुआ ?

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए हार्दिक पंड्या पर अपडेट देते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि वह इस समय फिट नहीं हैं तो टीम में नहीं है. हार्दिक पंड्या को एशिया कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलते हुए पैर में चोट आ गई थी. इसके चलते वह वनडे टीम से बाहर हैं.

ऋषभ पंत क्यों बाहर चल रहे हैं ?

वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एक गेंद उनके पैर मे आकर लगी. जिसके चलते पंत चल भी नहीं पा रहे थे और तबसे वह इस इंजरी से अभी तक उबर नहीं सके हैं. पंत के पैर मे फ्रैक्चर हुआ था और वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर रहने वाले हैं.

जसप्रीत बुमराह को वनडे में क्यों नहीं रखा ?

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड के चलते इंग्लैंड में पांच में से तीन टेस्ट मैच खेल. इसके बाद बुमराह को एशिया कप 2025 के दौरान भी दो टी20 मैचों मे रेस्ट दिया गया. अब बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आगामी 2026 टी20 वर्ल्ड कप देखते हुए टी20 टीम इंडिया मे रखा लेकिन वनडे टीम से उनको बाहर रखा है.

ये भी पढ़ें :- 

Team India Announced : शुभमन गिल बने वनडे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित से छीनी कप्तानी और अय्यर को मिली नई जिम्मेदारी, जानें पूरा ODI Squad

IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्‍तान की टीम वनडे में कितनी बार टकराई, क्‍या है हेड टू हेड रिकॉर्ड, हाईवोल्‍टेज मैच से पहले जानें दोनों टीमों का रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share