IND vs AUS: रोहित शर्मा को क्‍यों कम करना पड़ा वजन? अभिषेक नायर ने खोला राज, कहा-एयरपोर्ट की कुछ...

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में अपना काफी वजन घटाया है. उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले अपना काफी वजन कम किया.

रोहित ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल की कप्‍तानी में खेलेंगे.

Rohit Sharma transformation: भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा के वजन को लेकर हो रही चर्चाओं ने उन्‍हें अपना ट्रांसफॉर्मेशन करने के लिए  मोटिवेट किया. इस मोटिवेशन के पीछे कुछ महीने पहले उनकी एयरपोर्ट की तस्‍वीरें भी हैं, जिसकी काफी चर्चा हो रही थी. उन तस्‍वीरों ने  रोहित को ट्रांसफॉर्मेशन के सफर पर जाने के लिए प्रेरित किया.रोहित के सबसे करीबी दोस्तों में से एक नायर ने कहा कि उन्होंने 'स्वस्थ, तेज और फिट' होने के लिए कड़ी मेहनत की है. 

रोहित-कोहली ने लगाए लंबे-लंबे शॉट्स, दोनों की वापसी का BCCI ने शेयर किया Video

नायर के साथथ फिटनेस पर काम

रोहित ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति से फैंस को चौंका दिया है और पहले से कहीं ज्‍यादा फिट नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास शुरू करने से पहले ही नायर के साथ मुंबई में सप्‍ताह तक अपनी फिटनेस पर काम किया था. नायर का कहना है कि रोहित का वजन कम करने का फैसला निजी था, ना कि किसी को जवाब देना.

फिट और तेज होने के लिए वजन किया कम

स्टार स्पोर्ट्स ने नायर के हवाले से कहा-

उनके वजन बढ़ने और एयरपोर्ट पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आने को लेकर काफी बातें हो रही थीं तो यह सब कुछ बदलने और कई मायनों में ज़्यादा स्वस्थ, तेज़ और फिट होने के बारे में था. 

वर्ल्‍ड कप 2027 खेलने के लक्ष्‍य में बाधा!

38 साल के रोहित पिछले करीब सात महीने से भारतीय टीम से दूर हैं. वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. जिस वजह से उन्‍हें पिछले कुछ महीने ज्‍यादा मैच खेलने  का मौका नहीं मिला, जिसे 2027 के वनडे विश्व कप में खेलने के उनके लक्ष्य में एक बाधा के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले उन्‍हें भारतीय वनडे टीम के कप्‍तानी से भी हटा दिया गया और उनकी जगह 26 साल के शुभमन गिल को नया कप्‍तान नियुक्त किया गया.

रोहित ने भारत के लिए कितने वनडे मैच खेले?


रोहित भारत के लिए 27 वनडे मैच खेले, जिसमें 48.76 की औसत और 92.80 की स्‍ट्राइक रेट से 11168 रन बनाए. उनके नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक है.

रोहित ने भारत के लिए पिछला इंटरनेशनल मैच कब खेला था?


रोहित भारत के लिए पिछला इंटरनेशनल मैच इसी साल 9 मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे, जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share