अक्षर पटेल का शुभमन गिल की कप्‍तानी को लेकर बड़ा बयान, बोले- रोहित और कोहली के रहते हुए उन्‍हें...

Axar Patel : टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर कहा कि रोहित और विराट के होने से उनको मदद मिलेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Virat Kohli (R) and Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निगाहें. (Photo: AFP/Getty Images)

Story Highlights:

अक्षर पटेल ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर नजर

टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के होने से शुभमन गिल को कप्तानी में मदद मिलेगी. गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया ने पहला मुकाबला इंग्लैंड दौरे पर खेला जबकि अब वनडे कप्तानी का आगाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलियाई दौरे से करेंगे.

अक्षर पटेल ने रोहित-कोहली पर क्या कहा ?

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने जब दूसरी बार अभ्यास किया तो उसके बाद अक्षर पटेल ने कहा,

गिल को कप्तानी में मदद करने के लिए रोहित भाई, विराट भाई मौजूद हैं. ये दोनों खिलाड़ी कप्तान रह चुके हैं और वो अपना योगदान भी दे सकते हैं. ऐसे में कप्तान के तौरपर गिल का अच्छा विकास होगा. गिल की कप्तानी में सबसे बढ़िया बात ये है कि उन पर दबाव हावी नहीं होता है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली अब छह महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहे हैं तो इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अक्षर पटेल ने कहा,

वो दोनों वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं, उनकी फॉर्म के बारे में शुरुआती वनडे मैच के बाद पता चल जायेगा. वें बेंगलुरू स्थित ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' में अभ्यास कर चुके हैं और काफी प्रोफेशनल है तो मेरे हिसाब से वो खेलने को तैयार हैं. वो दोनों अभ्यास के दौरान भी काफी फिट नजर आ रहे हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की कितने समय बाद वापसी ?

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो इन दोनों ने पिछला वनडे मुकाबला भारत के लिए इसी साल मार्च माह में खेला था. जिसके बाद रोहित और विराट ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके चलते ये दोनों छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से क्यों लिया संन्यास? अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात

विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने कहा - दो साल में तो वो...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share