IND vs AUS : गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने विराट कोहली वाली चाल को ठुकराया, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब ये काम नहीं करेगी टीम इंडिया

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है और इससे पहले टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma and Gautam Gambhir

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर (Photo/PTI)

Highlights:

IND vs AUS : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उठाया बड़ा कदम

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में इंट्रा स्क्वॉड मैच नहीं खेलेगा भारत

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को जहां न्यूजीलैंड के सामने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब टीम इंडिया 22 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने या कि सीनियर खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए के साथ इंट्रा स्क्वॉड मैच नहीं खेलेगी. 


टीम इंडिया नहीं खेलेगी अभ्यास मैच 


गौतम गंभीर और रोहित शर्मा वाले टीम इंडिया के मैनेजेमेंट ने इंट्रा स्क्वॉड मैच की बजाए पर्थ के मैदान की सेंटर पिच पर नेट सेशन करने का प्लान बनाया है. पीटीआई में आई रिपोर्ट के अनुसार इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान अगर कोई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो वह फिर तुरंत बल्लेबाजी करने नहीं आ सकेगा. इस चीज को ध्यान में रखते हुए गंभीर के मैनेजमेंट वाली टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे के आगाज से पहेल 15 से 17 नवंबर तक चलने वाले इंट्रा स्क्वॉड मैच को नहीं खलने का फैसला किया है. 


विरत कोहली की कप्तानी में अभ्यास मैच खेली थी टीम इंडिया 


वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया जब साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीती थी. इस दौरे के आगाज से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला था. जबकि इसके बाद टीम इंडिया ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी तीन दिवसीय अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया-ए के सामने खेला था. इस तरह पिछले दो दौरों के बाद ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया बिना अभ्यास मैच खेले, ऑस्ट्रेलियाई पिचों से पार पाने उतरेगी. भारत ने इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर जोहानिसबर्ग में इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला था. 

ये भी पढ़ें :- 

KKR, Retention : रिंकू सिंह के साथ KKR ने किया ‘खेला’, रिटेंशन में लगा 5 करोड़ का चूना, BCCI को कैसे मिला बंपर फायदा?

Ishan Kishan, MI Retention : इशान किशन पर संकट! मुंबई इंडियंस की टीम चाहकर भी उनके लिए नहीं इस्तेमाल कर सकेगी RTM, BCCI का ये नियम आया आड़े

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share