IND vs AUS : गाबा के मैदान में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन से लेकर पांचवें दिन तक बारिश का कहर जारी रहा. गाबा टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब टीम इंडिया 260 रन पर सिमट गई थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 185 रन से आगे थी. तभी गाबा के मैदान में अंधेरा छा गया और तेज बारिश हुई. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में मौज मस्ती के रूप में नजर आए और उन्होंने कोच गौतम गंभीर के सामने खिलाड़ियों की नकल उतारी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहल ने ड्रेसिंग रूम में क्या किया ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में अंतिम दिन जब बारिश आई तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नजर आए. इस दौरान विराट कोहली टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सामने बाउंसर जैसी गेंद पर डक करने की नकल करते नजर आए. इस पर गंभीर और मोर्ने मोर्केल काफी तेजी से हंसे, जबकि बाद में रोहित शर्मा भी नजर आए.
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम में मस्ती करने का वीडियो सामने आया तो हरभजन सिंह ने इस वीडियो पर बात करते हुए स्टार सोर्ट्स पर कहा कि गौतम गंभीर जब एक बार हंसना शुरू करते हैं तो हंसते चले जाते हैं. अगर आप एक ही बात उनको 15 बार बताओ तो 15 बार वो उसी एक बात पर वैसे ही हंसेंगे, जैसे पहली बार में हंसते हैं. बारिश होने के दौरान ड्रेसिंग रूम में ऐसे ही मस्ती मजाक चलता रहता है.
भारत को दिया 275 रनों का लक्ष्य
वहीं मैच की बात करें तो पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लेने वले आकशदीप ने बल्ले से जलवा दिखाया. उन्होंने अंत में जसप्रीत बुमराह के साथ 47 रन की साझेदारी निभाई. जिससे भारत ने फॉलोऑन बचाई और आकशदीप ने 44 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 31 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 185 रन आगे रही. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन बनाने के साथ घोषित कर दी और भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें: