भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा है कि अगर वह भारतीय टीम प्रबंधन का हिस्सा होते तो वे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों - ओल्ड ट्रैफर्ड और केनिंग्टन ओवल में खेलने के लिए कहते. इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में बस एक जीत दूर है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और कमजोर निचले क्रम ने भारत को हार के कगार से वापस लाने की कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जिद के सामने भारत हार गया. भारतीय टीम प्रबंधन ने सीरीज शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि बुमराह इस दौरे पर केवल तीन टेस्ट खेलेंगे ताकि उनके वर्कलोड को संभाला जा सके.
ADVERTISEMENT
लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद बोले दिनेश कार्तिक, अगर भारत की ये चीज इंग्लैंड में मौजूद होती तो मोहम्मद सिराज आउट नहीं होते
बुमराह को हर हाल में खिलाओ: कुंबले
लॉर्ड्स में हार के बाद, कुंबले ने मुख्य कोच गौतम गंभीर से बुमराह को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलने के लिए मनाने की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बुमराह नहीं खेलते और भारत यह टेस्ट हार जाता है, तो सीरीज खत्म हो जाएगी. कुंबले ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, "अगर मैं प्रबंधन का हिस्सा होता, तो मैं बुमराह को अगला मैच खेलने के लिए जरूर कहता. यह बहुत जरूरी है. अगर वह नहीं खेलते और हम हार जाते हैं, तो सीरीज खत्म."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि बुमराह को दोनों टेस्ट खेलने चाहिए. मुझे पता है कि उन्होंने कहा था कि वह केवल तीन टेस्ट खेलेंगे. लेकिन इसके बाद लंबा ब्रेक है. घरेलू सीरीज में वह आराम कर सकते हैं." चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा, और अभी एक हफ्ते का ब्रेक है. भारतीय टीम ने अभी तक बुमराह की भागीदारी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
सोमवार को तीसरे टेस्ट के बाद, कप्तान शुभमन गिल से बुमराह की उपलब्धता के बारे में पूछा गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. गिल ने बस इतना कहा कि आपको इस बारे में जल्द ही पता चल जाएगा. बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए नौ टेस्ट मैचों में से पांच ड्रॉ रहे, जबकि बाकी चार में इंग्लैंड को जीत मिली.
IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में हराने के बाद गरजे, बोले- कीबोर्ड के योद्धाओं को...
ADVERTISEMENT