शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बर्मिंघम के मैदान में इंग्लैंड को पहली बार 336 रनों से बुरी तरह हराया. भारत के लिए तेज गेंदबाजी में आकाश दीप ने दोनों पारी मिलाकर कुल 10 विकेट हॉल लिया. जिससे टीम इंडिया ने एजबेस्टन में जहां टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली जीत दर्ज की तो भारत की ये घर से बाहर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी बनी. अब भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम को अभी से लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की चिंता सताने लगी है.
ADVERTISEMENT
ब्रैंडन मैक्कलम ने लिया बुमराह का नाम
इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने बर्मिंघम में हार के बाद कहा,
मुझे लगता है कि आकाश दीप ने उस सतह पर बेहतरीन गेंदबाजी की. जाहिर है कि इस तरह के विकेटों पर खेलते हुए वह अपनी लेंथ के हिसाब से गेंदबाजी करता था और जहां तक संभव था, सतह का पूरा उपयोग करने में सक्षम था.
मैक्कलम ने आगे कहा,
बुमराह के अगले मैच में वापस आने की संभावना अधिक है, इसलिए हमें बस ये सुनिश्चित करना है कि हम अच्छी तरह से प्लानिंग और अच्छी तरह से तैयार होकर मैदान में उतरें. मुझे लगता है कि आने वाले मैच में विकेट इस सतह से काफी अलग होगा और वो शायद हमारे लिए अच्छी बात है.
इंग्लैंड को भारत से एजबेस्टन में मिली पहली हार
वहीं मैच की बात करें तो आकाश दीप ने पहली पारी में चार विकेट झटके तो सिराज ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किये थे. इसके बाद दूसरी पारी में सिराज को एक विकेट मिला तो आकाश दीप ने छह विकेट लेकर धमाल मचा दिया. जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 608 रनों के लक्ष्य के आगे 271 रन पर सिमट गई और उसे 336 रन से बुरी हार का सामान करना पड़ा. जबकि भारत को एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत मिली. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में 10 जुलाई से शुरू होगा. जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT