इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की. तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने कहा कि टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया, जिससे यह जीत मिली. इंग्लैंड ने पहली पारी में प्रति ओवर लगभग 3.5 रन बनाए, जो लीड्स और बर्मिंघम के मुकाबले थोड़ा धीमा था. दूसरी पारी में रन रेट और कम होकर लगभग 3 रन प्रति ओवर रहा, लेकिन बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने टीम को कंट्रोल में रखा.
ADVERTISEMENT
IND VS ENG: 'करुण नायर ने कोई क्राइम नहीं किया है', हरभजन सिंह ने बैटर का किया सपोर्ट, बोले- इन दो खिलाड़ियों जितने मौके मिलने चाहिए
इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया, जो जीत के लिए काफी था. कार्स ने कहा कि यह जीत इंग्लैंड के लिए खास थी, क्योंकि इससे पता चला कि टीम एक ही तरह के क्रिकेट पर निर्भर नहीं है और हालात के हिसाब से खेल सकती है.
कार्स ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह हमारा सामान्य क्रिकेट स्टाइल नहीं था, लेकिन हमने खुद को ढाला. इससे पता चलता है कि हमारी टीम आगे बढ़ सकती है और अलग-अलग परिस्थितियों में खेल सकती है.”
हमारी टीम हर स्टाइल को अपना सकती है: कार्स
कार्स ने आगे कहा, “सीरीज की शुरुआत में हमने बात की थी कि कैसे अगले लेवल तक पहुंचना है और दुनिया की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीम बनना है. इस मैच में हमने दिखाया कि हमेशा एक ही तरह से खेलना जरूरी नहीं. यह जीत हमारी टीम के लिए बहुत संतोषजनक थी.”
कार्स ने इस सीरीज में अब तक तीन मैचों में 9 विकेट लिए हैं, उनका इकॉनमी रेट 3.70 रहा. हेडिंग्ले में दूसरी पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जहां उन्होंने 3 विकेट 80 रन देकर लिए. लॉर्ड्स में भले ही उनकी गेंदबाजी का ज्यादा असर न हुआ, लेकिन पहली पारी में उनकी 56 रनों की पारी ने इंग्लैंड की जीत की नींव रखी.
अब इंग्लैंड के पास बढ़त है और वह चौथे टेस्ट में सीरीज जीतने की कोशिश करेगा. यह मैच बुधवार, 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा.
ADVERTISEMENT