लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दर्शकों के लिए देसी खाने का खास इंतजाम किया. लॉर्ड्स, जो अपने शानदार स्टेडियम खानपान के लिए मशहूर है. स्टेडियम ने चिकन टिक्का करी, दाल, पनीर कोरमा जैसे स्वादिष्ट व्यंजन परोसे. लॉर्ड्स हमेशा टीमों की देखरेख में बेहतरीन खाने का मेनू तैयार करता है. रविवार को स्टेडियम में भारतीय और कॉन्टिनेंटल व्यंजनों का शानदार मिश्रण देखने को मिला. कई फैंस ने इस मेनू की तारीफ की.
ADVERTISEMENT
'ऋषभ पंत को अपनी मैच फीस ध्रुव जुरेल से शेयर करनी चाहिए', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उप कप्तान से लगाई गुहार
क्या-क्या था मेनू में?
- टमाटर और तुलसी का सूप
- चिकन और मशरूम लसान्या (रॉकेट, परमेसन और प्याज की ब्रेड के साथ)
- कॉड मछली (तली हुई छोटी मछली, नींबू-लहसुन की चटनी
- चिकन टिक्का करी
- पनीर कोरमा
- कद्दू और पालक का रिसोट्टो (रॉकेट और परमेसन के साथ)
- दाल करी
- झींगे की सॉस
- बासमती चावल और आलू
- मिक्स सब्जियां: बीन्स, मटर, स्वीटकॉर्न और एडमामे
- फ्रूट सलाद
- ग्रीक दही और बेरी फल
मशहूर शेफ का जादू
लॉर्ड्स के खाने को मशहूर शेफ टॉमी बैंक्स और टॉम केरिज जैसे लोग तैयार करते हैं. हॉस्पिटैलिटी सूट में तीन कोर्स का शानदार लंच मिलता है, जिसमें बीफ, चिकन टेरीन और पन्ना कोट्टा जैसे व्यंजन शामिल हैं. लॉन्ग रूम में दर्शकों को क्रिकेट के इतिहास के बीच शानदार डाइनिंग का अनुभव मिलता है. ग्रैंड स्टैंड और नर्सरी पवेलियन में बुफे, दोपहर की चाय और ड्रिंक्स का पूरा बार उपलब्ध है, जिसमें सलाद से लेकर खास मिठाइयां शामिल हैं.
खिलाड़ियों के लिए भी खास खाना
खिलाड़ियों के डाइनिंग रूम में भी लैंब रेलवे करी और फाइव-बीन चिली जैसे व्यंजन हैं, जो इंटरनेशनल स्वाद का ध्यान रखते हैं. आम दर्शकों के लिए पेलहम्स और हैरिस गार्डन में पाई, बारबेक्यू और पारंपरिक दोपहर की चाय जैसे विकल्प उपलब्ध हैं.
मैच में क्या हुआ?
भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और इंग्लैंड की पूरी टीम को 192 रन पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन जो रूट ने बनाए. टीम इंडिया को अब जीत के लिए चौथे दिन के आखिरी घंटों और पूरा पांचवां दिन मिला है.
ADVERTISEMENT