इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान 24 मई को हो गया. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. इसमें अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं था. वे 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. पुजारा का कहना है कि अभी भी वे भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का सपना देखते हैं. उनका आखिरी टेस्ट 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने था. इसके बाद उन्हें हटा दिया गया था.
ADVERTISEMENT
पुजारा भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान सोनी स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते दिखेंगे. उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बुरा नहीं मानूंगा अगर मुझे मौका मिलता है लेकिन हां यह बात भी है कि इस स्टेज पर मैं जो स्थिति है उसे समझता हूं. अगर मुझे देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता है तो इससे बढ़कर कुछ नहीं है. यह सबसे अच्छी बात होगा. लेकिन यह भी कहूंगा कि मैं अपने हाल से खुश रहता हूं और वर्तमान में जीता हूं और जो कर रहा हूं उसे जारी रखना चाहता हूं. मेरा अभी तक का करियर शानदार रहा है. मुझे किसी बात की अफसोस नहीं है.'
पुजारा बोले- जब तक मजा आएगा तब तक खेलना जारी रहेगा
पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट खेले और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए. उन्होंने कहा कि अभी भी खेल में मजा आता है और जब तक इच्छा रहेगी वह खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने क्रिकेट में मजा आ रहा है, जब तक आनंद आ रहा है तब तक मैं जारी रखूंगा. मैं प्रैक्टिस करता हूं, मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं. आगे जो कुछ होगा उसे मैं काबू नहीं कर सकता हूं लेकिन जो मेरे बस में है उसके बारे में ही सोचता हूं. इसमें जब तक हो सके खेल का आनंद लेना शामिल है. फिर चाहे घरेलू स्तर हो या क्लब मैच या काउंटी क्रिकेट.'
ADVERTISEMENT