'अभी तो कहानी बाकी है', साई सुदर्शन ने भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद भरी हुंकार, बैटिंग पॉजीशन पर बोले- ऐसी स्थिति में नहीं कि...

साई सुदर्शन पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. इससे पहले वे वनडे खेल चुके हैं. पिछले कुछ समय से साई लगातार हर जगह रन बना रहे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साई सुदर्शन काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं.

Story Highlights:

साई सुदर्शन अभी आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.

साई सुदर्शन के पास काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव भी है.

युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है. वे पहली बार इस फॉर्मेट की टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. साई सुदर्शन ने सेलेक्शन के बाद कहा कि यह मौका अविश्वसनीय है लेकिन अभी तो बस शुरुआत है. उनकी कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी है. सुदर्शन ने पसंदीदा बैटिंग पॉजीशन के सवाल पर भी जवाब दिया. सुदर्शन ने पिछले कुछ समय में लगातार कमाल का खेल दिखाया है. भारतीय घरेलू क्रिकेट से लेकर इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट और आईपीएल तक उन्होंने रन बनाए हैं. इसी वजह से उन्हें अब टेस्ट टीम में जगह दी गई है. 

India's Squad Announced : शुभमन क्यों बने कप्तान, सरफराज-शमी कैसे रहे बाहर, देखिए अजीत अगरकर की पूरी प्रेस कांफ्रेंस

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे सुदर्शन ने टेस्ट टीम में चयन के बाद कहा, मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के लिए देश के लिए खेलना ही बहुत बड़े सम्मान की बात है. यह बहुत शानदार, विशेष और अविश्वसनीय अहसास है. कोई भी खिलाड़ी जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है यही उसका अंतिम लक्ष्य होता है. 

सुदर्शन ने आगे कहा,

मुझे पता है कि मेरे माता-पिता आज खुश होंगे. मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ ‘फेसटाइम’ पर बात की. मैं इसके लिए बहुत खुश हूं. कुछ परिजनों और करीबी दोस्तों से भी बात की, वे बहुत खुश थे और मैं उनके चेहरों पर यह देख सकता था. यह तो महज शुरुआत है. मुझे लगता है कि कहानी में और भी बहुत कुछ जोड़ना बाकी है.

साई सुदर्शन ने बैटिंग पॉजीशन पर क्या कहा

 

सुदर्शन आईपीएल में अभी ओपनिंग कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में भी वे इसी भूमिका में दिखते हैं. जब उनसे पूछा गया कि भारतीय टेस्ट टीम में वे कहां पर खेलना चाहेंगे तो उन्होंने कहा,' मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के लिए देश के लिए खेलना ही काफी बड़े सम्मान की बात है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसी स्थिति में नहीं कि किस जगह पर खेलने के बारे में फैसला करूं. जहां भी कोच मुझे खेलने के लिए कहेंगे, मुझे लगता है कि वहां खेलने के लिए मैं मानसिक और काबिलियत के हिसाब से कोशिश करूंगा और तैयार रहूंगा. टीम मुझे जो भी पॉजीशन देगी उसके लिए मैं तैयार रहूंगा.'

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे की भारतीय स्क्वॉड में इस IPL फ्रेंचाइज के खिलाड़ियों की भरमार, इन दो टीमों से किसी को नहीं मिला मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share