टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक चौथे दिन ओवल के मैदान पर भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश दिखे. कार्तिक ने यहां आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर सवाल उठाए. कार्तिक ने कहा कि खराब गेंदबाजी और ढीली फील्डिंग के चलते इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम से आगे निकल गई. बता दें कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है जबकि शार्दुल ठाकुर को बेंच पर बिठाया गया. इस दौरान टीम के पास सिर्फ तीन गेंदबाज थे जो आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं.
ADVERTISEMENT
'तुम खिलाड़ी को इंजेक्शन देकर उसे मैदान पर उतार रहे हो', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मैनेजमेंट को लगाई फटकार
लेकिन आकाश दीप ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए. चौथे दिन उन्होंने 20 ओवर फेंके औ 85 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया. चोट के चलते आकाश दीप ने चौथा टेस्ट मिस किया था. लेकिन 5वें टेस्ट में उनके खराब प्रदर्शन के बाद अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो पूरी तरह फिट नहीं थे. 5वें टेस्ट के चौथे दिन शुभमन गिल को ये कहते हुए सुना गया कि कि तूने इंजेक्श नहीं लिया क्या.
आकाश दीप अपने टैलेंट के लिहाज से गेंदबाजी नहीं कर पाए
कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, एजबेस्टन में धांसू प्रदर्शन के बाद आकाश दीप ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए. कार्तिक ने कहा कि, आकाश दीप और अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे. जिस तरह का उनका टैलेंट है उस तरह की उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. एजबेस्टन में उन्होंने हाई क्वालिटी गेंदबाजी की लेकिन आखिरी टेस्ट में वो फ्लॉप रहे. पता नहीं उन्हें क्या हुआ है.
दिनेश कार्तिक ने यहां मोहम्मद सिराज को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि सिराज और प्रसिद्ध ने पूरी ताकत लगा दी. लेकिन सिराज ने जब हैरी ब्रूक का कैच छोड़ा तो वो काफी भारी पड़ा. वो कैच को सही तरीके से भांप नहीं पाए. यहां पर आपको गेंद के नीचे आना चाहिए था और सिर एकदम सटीक तरीके से रखना था. सिराज यहां छोटे कदम रख रहे थे. उन्होंने जब कैच लिया तो वो मूव कर रहे थे.
बता दें कि भारत को जीत के लिए 4 विकेट और इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और चाहिए.
ADVERTISEMENT