'बंद करो...', इंग्लिश खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनों से मिली चेतावनी, यह है कारण

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जून 2025 से भारत के साथ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इससे पहले मई में उसका एक टेस्ट जिम्बाब्वे के साथ भी है. ऐसे में घरेलू सीरीज से पहले इंग्लिश खिलाड़ियों को आगाह किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

File Photo: England head coach Brendon McCullum, Ben Stokes, managing director Rob Key and coach Jon Lewis during a nets session at Trent Bridge Cricket Ground

File Photo: England head coach Brendon McCullum, Ben Stokes, managing director Rob Key and coach Jon Lewis during a nets session at Trent Bridge Cricket Ground

Highlights:

इंग्लिश क्रिकेटर्स को पिछली कुछ सीरीज के दौरान उनके रवैये के चलते आलोचना झेलनी पड़ी है.

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ अगली WTC का आगाज करना है.

इंग्लैंड टीम आईसीसी रैंकिंग में अभी दूसरे नंबर पर है.

इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चेतावनी मिली है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर (क्रिकेट) रॉब की ने सभी खिलाड़ियों को आगाह किया कि वे गोल्फ के बारे में बातें करना बंद करें. इंग्लिश टीम को अगले सप्ताह से जिम्बाब्वे के साथ एक टेस्ट खेलना है. इससे पहले टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी इकट्ठा होंगे. इससे ठीक पहले रॉब की ने सभी को चेता दिया. पिछले एक साल में इंग्लिश क्रिकेटर्स के प्रैक्टिस के बजाए गोल्फ खेलने पर ध्यान देने के चलते ऐसा हुआ है. इंग्लिश बोर्ड को चिंता सता रही है कि हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने टीम में जो शांति का माहौल बनाया है उसकी अनदेखी की जा रही है. 

इंग्लिश टीम ने अपनी पिछली कुछ सीरीज के दौरान गोल्फ को टीम बॉन्डिंग का एक जरिया बनाया है. विदेशी दौरों पर खिलाड़ी प्रैक्टिस ग्राउंड की जगह गोल्फ कॉर्स में समय बिताते देखे गए. इसका फायदा टेस्ट में दिखा है जहां पर टीम के खेल और रैंकिंग में सुधार हुआ है. तीन साल पहले इंग्लैंड छठी रैंक पर था और अब दूसरे पायदान पर आ गया. लेकिन वनडे और टी20 में उसका खेल बिगड़ा है. इंग्लिश टीम को साल 2025 की शुरुआत में भारत दौरे पर वनडे-टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम एक भी मुकाबला जीते बिना बाहर हो गई थी.

'क्रिकेट पर ही पूरा ध्यान रखो'

 

इन नतीजों के बीच पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा था कि इंग्लिश खिलाड़ियों को गोल्फ कॉर्स की जगह नेट्स में ज्यादा समय देना चाहिए. लेकिन इंग्लिश टीम ने उनके बयान का खंडन किया था. अब रॉब की ने घरेलू सीजन शुरू होने से पहले गोल्फ को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं. उन्होंने सभी इंटरनेशनल खिलाड़ियों को लिखा कि मीडिया से बात करते समय गोल्फ के उदाहरण न दें. केवल क्रिकेट पर ही पूरा ध्यान रखें.

मार्क वुड ने जताई थी नाराजगी

 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी अप्रैल 2025 में गोल्फ को लेकर अपने साथियों को घेरा था. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, 'एक बात जो मुझे परेशान करती है कि हर वक्त गोल्फ, गोल्फ, गोल्फ होता रहता है. मैं गोल्फ नहीं खेलता. मुझे यह पसंद नहीं. मेरे लिए यह खेल नहीं है. मुझे पता है कि टीम के साथियों को यह पसंद है. कभीकभार ऐसा लगता है कि गोल्फ ज्यादा अहम है लेकिन यह सच नहीं है.' 

ये भी पढ़ें

IPL 2025: रिकी पोंटिंग ने कैंसिल किया ऑस्ट्रेलिया जाना, उड़ान से ठीक पहले फ्लाइट से उतरे, विदेशी प्लेयर्स को भी रोका, अब पंजाब की मौज

मैं नहीं चाहता कि मेरे कई महीने और बर्बाद हों...विराट कोहली का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, भारतीय क्रिकेट पर कही थी बड़ी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share