IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे की भारतीय स्क्वॉड में इस IPL फ्रेंचाइज के खिलाड़ियों की भरमार, इन दो टीमों से किसी को नहीं मिला मौका

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में 18 खिलाड़ी चुने गए हैं. इसमें साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह के रूप में दो नए चेहरे शामिल हैं. करुण नायर को सात साल बाद वापसी का मौका मिला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill and KL Rahul

Shubman Gill and KL Rahul (Photo-Getty Images)

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड को पांच टेस्ट की सीरीज खेलना है.

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी.

भारतीय टेस्ट टीम में गुजरात टाइटंस से सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ी हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान हो गया. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में आईपीएल की 10 में से आठ फ्रेंचाइज के खिलाड़ी शामिल हैं. केवल दो फ्रेंचाइज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स से एक भी खिलाड़ी का टेस्ट स्क्वॉड में सेलेक्शन नहीं हुआ. सबसे ज्यादा गुजरात टाइटंस से पांच खिलाड़ियों कों इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है. कप्तान शुभमन भी इसी फ्रेंचाइज से आते हैं.

रोहित-कोहली की जगह लेने टेस्ट टीम इंडिया में आए ये तीन धुरंधर, एक को 8 साल बाद मिला मौका

गुजरात के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स से तीन, दिल्ली कैपिटल्स से तीन, राजस्थान रॉयल्स से दो और सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस व पंजाब किंग्स से एक-एक खिलाड़ी भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में आया है. केवल एक खिलाड़ी ऐसा है जो आईपीएल में किसी टीम का हिस्सा नहीं है. यह नाम है- अभिमन्यु ईश्वरन. वे अभी तक कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बने हैं. पिछली दो सीरीज से वे भारतीय टेस्ट टीम में चुने जा रहे हैं. 

घरेलू क्रिकेट टीमों में किसका रहा दबदबा

 

पंजाब (शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह), कर्नाटक (केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्‍णा), मुंबई (शार्दुल ठाकुर, यशस्‍वी जायसवाल), तमिलनाडु (साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर), बंगाल (आकाशदीप, अभिमन्यु ईश्वरन) और उत्तर प्रदेश (कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल) ऐसी टीमें हैं जिनसे टीम इंडिया में दो-दो खिलाड़ी चुने गए हैं. सौराष्ट्र (रवींद्र जडेजा), दिल्ली (ऋषभ पंत), विदर्भ (करुण नायर), गुजरात (जसप्रीत बुमराह), आंध्र (नीतीश कुमार रेड्डी) और हैदराबाद (मोहम्मद सिराज) से एक-एक खिलाड़ी शामिल है.

IPL फ्रेंचाइज से भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए खिलाड़ी

 

गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान)
प्रसिद्ध कृष्‍णा
मोहम्‍मद सिराज
वाशिंगटन सुंदर
साई सुदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स
ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर)
आकाशदीप
शार्दुल ठाकुर

दिल्ली कैपिटल्स
करुण नायर
कुलदीप यादव
केएल राहुल

राजस्थान रॉयल्स
यशस्‍वी जायसवाल
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

सनराइजर्स हैदराबाद
नीतीश कुमार रेड्डी

चेन्नई सुपर किंग्स
रवींद्र जडेजा

मुंबई इंडियंस
जसप्रीत बुमराह

पंजाब किंग्स
अर्शदीप सिंह

किसी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में दो नए चेहरे, 8 साल बाद इस सूरमा की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से ऐसे बदल गई टीम इंडिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share