इशान किशन की इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया में वापसी! ऋषभ पंत के बाहर होने पर मिल सकता है मौका

India vs England series 2025: ऋषभ पंत मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट हो गए. पैर पर चोट लगने के कारण उन्‍हें मैदान से सीधे अस्‍पताल ले जाया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और इशान किशन

Story Highlights:

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे.

पंत को मैदान से सीधे अस्‍पताल ले जाया गया.

England vs India series 2025: भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में चौथा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्‍ट के पहले दिन टीम इंडिया को ऋषभ पंत के रूप में बड़ा झटका लगा. पंत पहले दिन चोटिल हो गए थे. उनके पैर में गेंद लगी, जिसके बाद उन्‍हें मैदान से सीधे अस्‍पताल ले जाया गया. अब पंत को लेकर अपडेट आ रही है कि वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो सकते हैं. ऐसे में इशान किशन की टीम इंडिया में वापसी की चर्चा होने लगी है. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार पंत के सीरीज से बाहर होने की स्थिति में टीम मैनेजमेंट इशान किशन को बुला सकती है. रिपोर्ट के अनुसार 31 जुलाई 4 अगस्‍त के बीच द ओवल में खेले जाने वाले टेस्‍ट के लिए मैनेजमेंट इशान किशन को स्‍क्‍वॉड में जोड़ेगा.

ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बतौर विकेटकीपर ऐसा करने वाले बने पहले जांबाज

इशान किशन करीब दो साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. भारत के लिए पिछला टेस्‍ट मैच वह साल 2023 में 20 से 24 जुलाई के बीच वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले थे. उन्‍होंने भारत के किलए दो टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसकी तीन पारियों में 78 रन बना.

छह सप्‍ताह के लिए मैदान से बाहर

पंत की चोट की बात करें तो उन्‍हें फ्रैक्‍चर हुआ है. बीसीसीआई के सोर्स ने बताया कि उनकी स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर आया है और वह करीब छह सप्‍ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में पंत अपने पैर को चोटिल कर बैठे और गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी. जिसके बाद उनके पैर से खून निकलने लगा. वह‍ 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.

भारतीय टीम पहले से ही चोट के संकट से जूझ रही है. ऑलराउंडर नीतश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं. वही तेज गेंदबाज आकाश दीप (ग्रोइन) और अर्शदीप सिंह (अंगूठे) भी चोट की वजह से चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. यशस्‍वी जायसवाल, साई सुदर्शन ने पहले दिन फिफ्टी लगाई. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों 19 19 रन बनाकर नाबाद हैं.

बड़ी खबर : ऋषभ पंत भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर ? इंजरी को लेकर सामने आई डराने वाली अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share