IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर चौथा टेस्ट खेला जाना है. इस बीच फैंस कंफ्यूज हैं कि चौथे टेस्ट में किसे मौका मिलेगा. करुण नायर खेलेंगे या फिर साई सुदर्शन या फिर स्पिनर कुलदीप यादव. करुण नायर को लगातार मौके मिले लेकिन वो अब तक बल्ले से ज्यादा कुछ साबित नहीं कर पाए हैं. वहीं कुलदीप को अब तक एक भी मैच में खिलाया नहीं गया है.
ADVERTISEMENT
IND VS ENG: 'शुभमन गिल विराट कोहली की कॉपी करना बंद करें', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का तंज, कहा- अपनी भाषा पर ध्यान दो
दूसरी ओर साई सुदर्शन को सीरीज ओपनर में डेब्यू के बाद से ड्रॉप कर दिया गया. टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है. भारत को चौथे टेस्ट से पहले कई झटके लगे हैं क्योंकि टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं. नायर की भारतीय टीम में 8 साल बाद वापसी हुई है. डोमेस्टिक में ढेर सारे रन बनाने के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई. लेकिन अब तक इंग्लैंड में 6 पारी में वो सिर्फ 131 रन ही बना पाए हैं.
नायर को मिलने चाहिए और मौके: हरभजन
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने करुण नायर का सपोर्ट किया है. भज्जी ने कहा कि चौथे टेस्ट में भी करुण को मौका मिलना चाहिए. हरभजन ने बताया कि, केएल राहुल और शुभमन गिल को भी काफी ज्यादा मौके मिले हैं.
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ये सही है कि करुण को मौके मिले हैं लेकिन उनके रन नहीं आ रहे. वो भले ही उम्मीद पर खरे नहीं उतर रहे हैं लेकिन वो अच्छे क्रिकेटर हैं. मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी को सही मौके मिलने चाहिए. शुभमन गिल, केएल राहुल सभी को मौके मिले हैं. ऐसे में सबके लिए एक ही बेंचमार्क होना चाहिए. अगर बाकियों को आप 5-6 मौके दे रहे हैं तो करुण नायर और साई सुदर्शन ने क्या क्राइम किया है.
कुलदीप यादव की हो टीम में एंट्री
हरभजन सिंह ने यहां ये भी कहा कि, चौथे टेस्ट में कुलदीप यादव की एंट्री होनी चाहिए. आपको ज्यादा गहरी बैटिंग लाइनअप की जरूरत नहीं है. आपके पास वाशिंगटन सुंदर और जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं. दोनों ने सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है. हरभजन का ये भी मानना था कि सुदर्शन को और मौके मिलने चाहिए. सीरीज के ओपनिंग मुकाबले में सुदर्शन 0 और 30 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ADVERTISEMENT