IND vs ENG : करुण नायर का 8 साल बाद भी टीम इंडिया में वापसी पर नहीं गरजा बल्ला, अनिल कुंबले ने कहा - एक सॉलिड सीरीज...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी करुण नायर का बल्ला लॉर्ड्स के मैदान में नहीं गरजा और वह 40 रन बनाकर चलते बने.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Karun Nair walks back to the pavilion

लॉर्ड्स टेस्ट में आउट होने के बाद करुण नायर

Story Highlights:

IND vs ENG : करुण नायर ने आठ साल बाद की वापसी

IND vs ENG : करुण नायर अभी तक नहीं जड़ सके फिफ्टी

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले करुण नायर के बार फिर से शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. इंग्लैंड में पहले नंबर छह और उसके बाद नंबर तीन पर खेलते हुए नायर अभी तक कुछ कमाल नहीं सके. जिससे उनकी बल्लेबाजी के सपोर्ट में अनिल कुंबले उतरे और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

नायर ने आठ साल बाद की वापसी 


इंग्लैंड दौरे पर मिलने वाले सपाट पिचों पर शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने जहां शतक जड़े. वहीं आठ साल बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए करुण नायर अभी तक कुछ कमाल नहीं कर सके. नायर ने इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए आते ही 204 रन की पारी खेली. लेकिन अभी तक तीन टेस्ट मैच में वह 0, 20, 31, 26 और 40 रन की ही पारी खेल सके हैं. यानि नायर को शुरुआत तो मिली लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके. 

अनिल कुंबले ने क्या कहा ?

करुण नायर को लेकर अब अनिल कुंबले ने कहा, 

सिर्फ एक पारी जिसमें वह शून्य पर आउट हुए तो बाकी नायर के लिए ये सबसे ठोस सीरीज रही है. अपनी वापसी में उन्होंने शानदार शुरुआत की है वह 20, 30 और 40 तक पहुंचे हैं. उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में जोफ्रा आर्चर के कठिन स्पेल को झेला और कुछ शानदार कवर ड्राइव लगाए. लेकिन एक अच्छी गेंद ने नायर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया. लॉर्ड्स में ढलान के साथ जो रूट ने एक शानदार लो कैच लिया तो ये आसान नहीं है.

117 रन बना चुके हैं नायर 


वहीं करुण नायर की बात करें तो 33 साल के इस बल्लेबाज ने शुरुआती टेस्ट क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में तिहरा शतक जड़ा था. लेकिन इसके अलावा वो अभी तक भारत के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. अब करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से धमाल मचाकर टेस्ट टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. नायर अभी तक पांच पारियों में 23.40 की औसत से 117 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share