IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह की नेट्स में खूंखार गेंदबाजी देख चौंक गए कोच मोर्ने मोर्केल, कहा - हम उसे संभालकर...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बुमराह को लेकर बताया पूरा प्लान.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Indian pace spearhead Jasprit Bumrah.

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में बरपाया कहर

मोर्ने मोर्केल ने बताया बुमराह का पूरा प्लान

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों यूके में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने बेकनहैम के मैदान में करीब तीन घंटे तक जमकर गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग का अभ्यास किया. इसके बाद भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया.


जसप्रीत बुमराह को लेकर प्लान आया सामने 

आईपीएल 2025 सीजन के बाद जसप्रीत बुमराह सीधे इंग्लैंड गए और वहां पर टीम इंडिया के साथ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. बुमराह को लेकर पहले ही बताया जा चुका है कि वह पांच टेस्ट नहीं बल्कि तीन टेस्ट मैच खेल सकते हैं और उनके वर्कलोड को ध्यान में रखा जाएगा. अब भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

बुमराह पहली बात तो ये जानते हैं कि उनको तैयारी कैसे करनी है. जिस तरह की एनर्जी के साथ वो यहांपर गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे तो मैं काफी हैरान हो गया. पिछले तीन दिनों में उन्होंने काफी प्रभावित किया है. जिससे हम सभी उनको ड्यूक बॉल से टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते देखने के लिए उत्सुक हैं. 


वहीं मोर्केल ने आगे उनके वर्कलोड को लेकर कहा,

हम उसे संभाल लेंगे और उनके साथ समझदारी से पेश आएंगे, क्योंकि वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

बुमराह है गेंदबाजी की अहम कड़ी 


टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक में जसप्रीत बुमराह काफी अहम कड़ी हैं. बुमराह के अलावा भारत के पास मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप सिंह मौजूद है. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौरपर शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी भी टेस्ट टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी में बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final: कगिसो रबाडा के 'पंजे' में फंसी ऑस्ट्रेलिया, पहली पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 212 रन पर सिमटी कमिंस की सेना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share