IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में शुरू होगा. इस अहम मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है और कई दिग्गजों ने अभी से मैनचेस्टर टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी-अपनी राय रखी है. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी माइकल क्लार्क का मानना है कि भारत को अब अपने मच विनर स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
माइकल क्लार्क ने क्या कहा ?
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर माइकल क्लार्क ने बीयोंड 23 पॉडकास्ट से बातचीत में कहा,
भारत जडेजा के चलते अपना सिर ऊपर रख सकता है. लेकिन मैं अभी कुलदीप यादव को अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में देखना चाहता हूं. उनको टीम में लाना चाहिए बाकी मैं ये नहीं जानता कि कैसे. वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की और कुछ उपयोगी रन बनाए. वहीं जडेजा की बल्लेबाजी अद्भुत रही और उन्होंने कई मौकों पर भारत को बचाया है, कई मौकों पर भारत को मैच जिताए हैं.
क्लार्क ने आगे कहा,
मेरे ख्याल से लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अगर उसके साथ कोई टिका रहता तो वो मैच जिता देता. मुझे उनके और भारत के लिए भी दुख हुआ. ऐसे मैचों के बाद आपको काफी दुख होता है.
अब सीरीज बचाना चाहेगी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी. अन्यथा भारत के हाथ से साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत का मौका फिसल जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
'वर्कलोड से डरता नहीं वो शेर की तरह है', जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि टीम इंडिया के किस तेज गेंदबाज के कायल हुए असिस्टेंट कोच, कहा - हम उसका इस्तेमाल...
Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, असिस्टेंट कोच ने दी बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT