पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ जून में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अनुभवी विराट कोहली की मौजूदगी भारत के लिए अहम होग. सिद्धू का कहना है कि कोहली को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलना जारी रखना चाहिए और संन्यास लेने की अपनी इच्छा को छोड़ देना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली ने बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के अपने फैसले के बारे में बता दिया है, जिसके बाद से ही क्रिकेट की दुनिया में हलचल मची हुई है.
ADVERTISEMENT
कोहली को लेकर टेस्ट क्रिकेट से उनकी संन्यास की खबर भारत की इंग्लैंड के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से ठीक पहले आई. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद भारतीय रेड-बॉल क्रिकेट को एक और बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब कोहली ने स्पष्ट रूप से संन्यास लेने की इच्छा जताई.हालांकि बीसीसीआई ने कथित तौर पर कोहली से अपने फैसले पर फिर से सोचने के लिए कहा है.
टीम के लिए क्यों अहम हैं कोहली?
सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो में सिद्धू ने बताया कि कोहली की लीडरशिप और अनुभव भारतीय टीम के लिए क्यों अहम है, जो रोहित और कोहली दोनों की अनुपस्थिति में अब अपेक्षाकृत कम अनुभव वाली दिखती है. वीडियो में सिद्धू ने कहा-
विराट कोहली के इस फैसले ने कि वह संन्यास लेना चाहते हैं, पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.उनका इरादा सही है, उनका उद्देश्य नेक है कि पुरानी व्यवस्था बदलनी चाहिए और उसकी जगह नई व्यवस्था आनी चाहिए. मगर समय और अवसर उचित नहीं है, क्योंकि भारत का गौरव और प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
हम एक ऐसे दौरे पर जा रहे हैं,जो टेस्ट खेलने वाले अन्य देशों के लिए भी सबसे कठिन टेस्ट है.मैं क्यों कहता हूं कि कोहली इंग्लैंड में हमारे चमकते कवच में शूरवीर हो सकते हैं,क्योंकि उनके पास अनुभव है.खासकर रोहित शर्मा के जाने के बाद.आप इंग्लैंड में एक अनुभवहीन टीम नहीं भेज सकते.
कोहली के संन्यास की खबर ने फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच चिंता पैदा कर दी है.अंबाती रायुडू ने भी सार्वजनिक अपील करते हुए कोहली से अपने फैसले पर वापस सोच विचार करने और बदलाव के इस दौर में टीम का नेतृत्व करने को कहा था.
ADVERTISEMENT